Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkrrish movie child actor Mickey Dhamijani who played junior Hrithik roshan role became eye surgeon transformation viral

कृष मूवी में जूनियर रितिक बने मिकी बन गए सर्जन, ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग बोले- शक्तियों का सही इस्तेमाल

  • कोई मिल गया में जूनियर रोहित और कृष में रितिक रोशन के बचपन का रोल निभाने वाला बच्चा अब बड़ा हो गया है। इतना बड़ा कि वह लोगों की आंखों को रोशनी दे रहा है। ट्रांसफॉर्मेशन आपको भी हैरान कर देगा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

कृष फिल्म रितिक रोशन के बचपन का रोल करने वाले चाइल्ड एक्टर मिकी काफी बड़े हो चुके हैं। इतना ही नहीं उनके प्रोफेशनल ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हैरान कर दिया है और लोग तारीफ कर रहे हैं। कृष में ऋतिक के एंट्री वाले सीन में घोड़े के साथ दौड़ने वाले मिकी अब आई सर्जन हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमें बताया है कि पेशेंट्स उनसे कहते हैं, आपको कहीं देखा है। उन्होंने लोगों को अपनी जर्नी के बारे में बताया है।

बनेंगे आई केर का सुपरहीरो

डॉक्टर मिकी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, गेस करिये आपने मुझे पहले देखा है? हां बिलकुल देखा है। मुझे जूनियर कृष बनने और फिल्म की सुपर टैलेंटेड कास्ट के साथ काम करने का मौका मिला था जिसमें काम करना वाकई बहुत मजेदार था। चाइल्ड एक्टर से आई सर्जन बनने की मेरी जर्नी काफी अमेजिंग रही है। यह बदलाव हैरतंगेज अनुभवों और सीखों से भरा है जिसने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं। एक्टिंग के दिनों से मुझे जो सबक मिले उनसे मुझे आई केयर में काम करने की प्रेरणा मिली और मैं इस अनोखे रास्ते के हर कदम के लिए आभारी हूं। अब मैं आपके आई केयर का सुपरहीरो बन सकता हूं।

doctor mickey


 

 

बताया क्यों बने डॉक्टर

डॉक्टर मिकी के पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है, शक्तियों का सही इस्तेमाल। एक ने लिखा है, कोई मिल गया में इनके पिता का चश्मा जादू ने हटाया था और जूनियर रितिक आंखों का डॉक्टर बन गया। एक ने लिखा है, आप कोई मिल गया में भी थे, जूनियर रोहित का रोल निभाया था ना? डॉक्टर मिकी ने लिखा है, हां मैं, वो भी मैं था। एक ने सवाल किया है, मैं कन्फ्यूज्ड हूं। क्या आपके पेरेंट्स ने एक्टिंग के लिए फोर्स किया था लेकिन आपने डॉक्टर बनने का अपना पैशन फॉलो किया या कोई दूसरा रास्ता नहीं था? मिकी ने जवाब दिया है, इनमें से कोई नहीं। बस मैं ज्यादा पढ़ना चाहता था और बचपन से आंखों के लिए पैशन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें