Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkriti sanon wears more 10 thousand rupees burberry mask people shocked over video says mera aisa 20 rupay ka hai

कृति सेनन के हाथ में 11 हजार का मास्क देख चौंके लोग, बोले- हमारा तो ऐसा 10 रुपये का है

  • कृति सेनन रीसेंटली एयरपोर्ट पर दिखाई दीं तो उनका लुक काफी कूल था। हाथ में जो मास्क पकड़ रखा था उसकी कीमत जब लोगों को पता चली तो दंग रह गए। बताया जा रहा है कि उनका छोटा सा मास्क 10 हजार से ऊपर का है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
कृति सेनन के हाथ में 11 हजार का मास्क देख चौंके लोग, बोले- हमारा तो ऐसा 10 रुपये का है

कृति सेनन बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। उनके लुक्स पर लोगों की नजर रहती है। हाल ही में वह मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। कृति के कैजुअल आउटफिट ने सबका ध्यान खींचा। वहीं उनके हाथ में एक मास्क दिखा जिसका दाम जानकर लोग दंग हैं। बताया जा रहा है कि ये मास्क 11,440 रुपये का है। अब कृति के वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

बरबेरी का मास्क

कृति सेनन इस वीडियो में ऑफ वाइट वी नेक स्वेटर पहने हैं। साथ में मैचिंग पैंट्स और स्नीकर्स हैं। कृति के हाथ में एक चेक प्रिंट का मास्क है। द क्लोसेट डायरीज ने कृति का वीडियो पोस्ट करके लिखा है, कृति का फेसमास्क 11440 रुपये का है। उन्होंने Burberry पहना है।

लोगों को नहीं हजम हुई कीमत

मास्क का इतना दाम कई फॉलोअर्स को हजम नहीं हुआ। एक ने लिखा है, मेरा तो सेम 20 रुपये का था। एक ने लिखा है, 50 रुपये वाला ही लग रहा है। एक ने लिखा है, लग तो 10 रुपये वाला रहा है। एक कमेंट है, क्या फायदा इतनी महंगी मास्क का जब हाथ में ही लेकर घूमनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें