'एक्ट्रेस को ठहराया जाता है फ्लॉप होने का जिम्मेदार', इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर कृति सेनन का छलका दर्द
कृति सेनन इन दिनों सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जब कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो उसका ठीकरा एक्ट्रेस पर फोड़ दिया जाता है।
कृति सेनन के सितारे बुलंदियों पर हैं। 2024 में उन्होंने बैक टू बैक दो हिट फिल्में दीं। इस वक्त 'क्रू' सिनेमाघरों में लगी हुई है जो कि वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। पाइपलाइन में उनके पास कई फिल्में हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब कृति की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। उन्होंने बताया कि जब कोई फिल्म नहीं चलती तो उसके लिए एक्ट्रेस को दोष दे दिया जाता है।
फिल्मो के फ्लॉप होने पर बोलीं एक्ट्रेस
कृति ने जूम टीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो महिला कलाकारों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुखद है। कभी-कभी आहत करने वाली टिप्पणियां सुनने को मिलती हैं। कोई फिल्म सफल हो या न हो, यह केवल एक के ऊपर निर्भर नहीं करता बल्कि यह पूरी टीम है। मैं इन सबको नजरअंदाज करना चाहती हूं और अपने काम से बोलना चाहती हूं क्योंकि बाकी चीजें फिर मायने नहीं रखतीं। लोग तुरंत इसके लिए लड़की पर दोष मढ़ देते हैं। केवल फिल्म नहीं कई बार मैच में भी। ट्रोल तो ट्रोल होते हैं, आप उन पर इतना ध्यान नहीं दे सकते।'
प्रोड्यूस कर रहीं फिल्म
कृति की आने वाली फिल्म शशांक चतुवेर्दी की 'दो पत्ती' है। इसमें उनके साथ काजोल और तन्वी आजमी हैं। इस फिल्म को कृति और कनिका ढिल्लों प्रोड्यूस कर रही हैं। एक निर्माता के रूप में शुरुआत करने के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'मिमी के बाद मैं कुछ ऐसा खोजना चाहती थी जो इंटेंस हो और दमदार कहानी हो, जो मैंने पहले ना किया हो और जिससे मुझे प्रेरणा मिले। पिछले कुछ समय से मुझे ऐसा मौका नहीं मिल रहा था। मेरा मानना है कि जब आपको ऐसा मौका नहीं मिलता जो आपको उत्साहित करे तो आपको एक रास्ता बनाना होता है। एक एक्टर के रूप में दो पत्ती वैसी ही फिल्म है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।