Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKriti Sanon reveals the reason why female actors get less payment than male actors

कृति सेनन ने बताया फीमेल एक्टर को क्यों कम दी जाती है फीस, इन दो प्लेटफार्म से जुड़ा है मामला

  • कृति सेनन ने अपने इंटरव्यू में सालों से उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि क्यों फिल्म इंडस्ट्री में बराबर की मेहनत करने वाली एक्ट्रेसेज को मेल एक्टर की तुलना में कम पैसे दिए जाते हैं। जानिए-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 07:41 PM
share Share

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कम देखने को मिला है जब एक्ट्रेसेज ने खुल कर फिल्मों से मिलने वाली कम फीस पर खुल कर बात की है। एक वक्त पर तापसी पन्नू ने ये मुद्दा उठाया था। अब कृति सेनन ने भी खुल कर अपनी नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में मेल एक्टर को 10 गुना ज्यादा फीस मिलने पर अपनी राय रखी है। उन्होंने सालों से मेल और फीमेल एक्टर्स के साथ पैसों को लेकर चले आ रहे इस भेदभाव को सबके सामने रखा है।

कृति सेनन ने की फीस पर बात

कृति सेनन ने हाल में फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘आज बिना कोई कारण पेमेंट में फर्क (हीरो और हीरोइन के बीच) बहुत बड़ा है। कभी-कभी बिना कोई कारण, कभी कभी आपको लगता है कि ऐसा नहीं है कि उस शख्स ने 10 साल में कोई एक हिट दी है, फिर भी उस एक्टर को 10 गुना ज्यादा फीस मिल रही है।’

Kriti Sanon

इसलिए कम मिलते हैं पैसे

आगे कृति ने बताया कि फीस के इस बड़े अंतर पर प्रोड्यूसर्स अपनी अलग सफाई पेश करते हैं। प्रोड्यूसर्स के मुताबिक फिल्म की रिकवरी डिजिटल और सैटेलाइट के जरिये हो जाती है। ये रिकवरी किसी भी फिल्म के रिलीज़ से पहले ही हो जाती है। एक्ट्रेस ने आगे कहा,’इससे पहले कि कोई गड़बड़ हो, डिजिटल और सैटेलाइट से बजट निकल जाता है क्योंकि डिजिटल और सैटेलाइट पर लड़की पर आधारित फिल्मों से मेल-सेंट्रिक फिल्में ज्यादा अच्छा परफॉर्म करती हैं। मुझे लगता है कि यही अंतर है।’

सालों से उठ रहा था सवाल

कृति सेनन ने ये साफ कर दिया कि फीमेल एक्ट्रेस मेल एक्टर्स से कम फीस क्यों दी जाती है। इसके पीछे का बड़ा कारण डिजिटल या टीवी पर इनकी फिल्में देखने वाली ऑडियंस है। इन दोनों ही प्लेटफार्म पर फीमेल एक्ट्रेस पर बेस्ड फिल्में कम अच्छा परफॉर्म कर पाती हैं। इसलिए मेल एक्टर को 10 गुना ज्यादा फीस भी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें