Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKriti Sanon Accused to Cheat Boyfriend by College Mate Fans Come in Defense

कृति सैनन ने दिया अपने बॉयफ्रेंड को धोखा? सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह पोस्ट

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के एक पॉडकास्ट पर आया हुआ कमेंट चर्चा का विषय बन गया है। एक्ट्रेस के फैंस इस वीडियो पर सफाई देते नजर आ रहे हैं और कृति सैनन का सपोर्ट कर रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर एक बार सुर्खियों में हैं। आदिपुरुष फेम एक्ट्रेस के पॉडकास्ट का एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल है जिसमें वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में कह रहे हैं कि अगर किसी ने उनके साथ गलत किया है तो वह उसे दोबारा मौका नहीं दे पाती हैं। एक्ट्रेस के इसी इंटरव्यू के वीडियो पर एक यूजर ने जो कमेंट किया है वो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यह सोशल मीडिया यूजर खुद को एक्ट्रेस का कॉलेज मेट होने का दावा कर रहा है।

कृति सैनन ने दिया था अपने बॉयफ्रेंड को धोखा

सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, "कृति मेरे कॉलेज जेपी यूनिवर्सिटी से हैं, साथ ही उनका एक काफी रईस बॉयफ्रेंड था। वह उसी बॉयफ्रेंड के पैसों पर निर्भर थीं और यहां तक कि उस बंदे ने एक्ट्रेस को मुंबई शिफ्ट होने में भी मदद की, जहां दोनों साथ में रहते थे। लेकिन पहली फिल्म मिलने के बाद उनका (कृति) का बर्ताव नाटकीय ढंग से बदल गया, और तकरीबन 6 महीने के बाद कृति सैनन ने उसे चीट करना शुरू कर दिया।"

धोखा खाने के बाद वह पूरी तरह टूट गया था

कृति सैनन के इस पॉडकास्ट पर यूजर ने आगे लिखा, "वह धोखा खाने के बाद पूरी तरह टूट गया था, वह गीक्स फॉर गीक्स के मैनेजर का अच्छा दोस्त था। मैं यह सब इसलिए भी जानता हूं क्योंकि मैंने उस मैनेजर के अंडर काम किया है। वो मैनेजर, वो बंदा, और मैं, सभी एक ही कॉलेज में पढ़े हैं। हालांकि हम सभी के बैच अलग-अलग थे।" इस क्लिप पर कई लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। लोगों एक तरफ जहां इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ कृति सैनन के फैंस सपोर्ट में आगे आ गए हैं।

कमेंट सेक्शन में सपोर्ट में आ गए कृति फैंस

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं लगता कि यह सच है।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया गया- मुझे नहीं पता था कि एक वक्त पर कमेंट को लेकर भी रील बनाई जाएंगी। एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया- यह जाहिर तौर पर झूठ है क्योंकि उसके पिता भी इंडस्ट्री से थे और वह कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग कर रही है। तो अगर मैं कृति सैनन को पसंद नहीं भी करता तो भी मुझे इस बात पर यकीन नहीं होता। दो पत्ती, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और आदिपुरुष जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं कृति सैनन की अगली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें