Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKnow who is this person seen with Natasa Stankovic, has a special connection with this heroine

जानिए कौन है नताशा स्टेनकोविक के साथ नजर आया ये शख्स, इस बड़ी हीरोइन से है खास कनेक्शन

  • हार्दिक पांड्या से सेपरेशन की खबरों के बीच इस शख्स के साथ घूम रही हैं नताशा स्टेनकोविक, जानिए कौन है ये अनजान शख्स।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

नताशा स्टेनकोविक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ अलग होने की खबरों के बीच अपने खास फ्रेंड के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं हैं। एक्ट्रेस ने पैपराजी को देख पोज़ दिए और फिर आगे बढ़ गई। इस बीच ये चर्चा तेज हो गई हैं कि एक्ट्रेस के साथ नज़र आने वाला शख्स अखिर कौन हैं? चलिए हम आपको बताते हैं। नताशा के साथ वायरल वीडियो में शॉर्ट डेनिम पैंट और शर्ट में नज़र आने वाले इस शख्स का नाम Aleksandar Alex Ilic है। आपने इन्हीं के हाथों पर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के चेहरे का टैटू देखा होगा। एलेक्स पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं।

दिशा पाटनी से है खास कनेक्शन

टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद दिशा पाटनी को एक अनजान शख्स के साथ स्पॉट किया जाता था। बाद में पता चला ये अनजान शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका बॉयफ्रेंड एलेक्स है। दोनों कई इवेंट और पार्टी में साथ ही स्पॉट किए गए थे। यहां तक कि एलेक्स ने गर्लफ्रेंड दिशा को खुश करने के लिए अपने हाथों में उनका पूरा चेहरा गुदवा लिया था। एलेक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिशा के साथ उनके कई वीडियोज और तस्वीरें मौजूद हैं। अब एलेक्स को नताशा के साथ स्पॉट किया गया है। दोनों को दोस्त बताया जा रहा है।

नताशा और हार्दिक का रिश्ता 

बता दें, नताशा और हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी इस समय खबरों में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अलग हो गए हैं। एक्ट्रेस ने हाल में अपने नाम से सरनेम भी हटा लिया है। दोनों करीब पांच सालों से एक दूसरे के साथ थे। कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हार्दिक ने नताशा को विदेश में जा कर शादी के लिए प्रोपोज किया था। दोनों ने मई 2020 में घर में ही शादी कर दी थी। शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था। अब इनके अलग होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि, जोड़ी ने अभी तक इस मामले पर अपना कोई बयान नहीं दिया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें