Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKKR vs SRH IPL 2024 Final Bobby Deol on who will win Shah Rukh Khan Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad

KKR vs SRH IPL Final: बॉबी देओल ने बताया कौन जीतेगा IPL का फाइनल, बोले- जो टीम...

IPL Final Today: आईपीएल 2024 का आज फाइनल मैच है। शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुकाबला करेगी। फाइनल को लेकर बॉबी देओल ने बताया कौन सी टीम जीतेगी मैच?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 05:33 PM
share Share

क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज बड़ा दिन है। आज आईपीएल 2024 का फाइनल मैच है। फाइनल में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। मैच को लेकर सेलेब्रिटी के साथ-साथ आम जनता में उत्साह का माहौल है।

बॉबी देओल से पूछा कौन जीतेगा आईपीएल?

इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर एनिमल एक्टर बॉबी देओल का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पैपराजी बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल से पूछते नजर आ रहे हैं कि आज आईपीएल का फाइनल है, आपको क्या लगता है कौन सी टीम जीतेगी।

बॉबी देओल ने क्या दिया जवाब?

पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए बॉबी देओल कहते हैं कि जो टीम बेस्ट होगी वो आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी। बता दें, शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स आईपीएल मैच देखने के लिए चेन्नई रवाना हो गए हैं।

 

अपनी टीम को सपोर्ट करने चेन्नई रवाना हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान प्राइवेट जेट से चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान भी चेन्नई में आईपीएल मैच देखते नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे भी आईपीएल मैच का फाइनल देखने के लिए प्राइवेट जेट से चेन्नई के लिए रवाना हो गई हैं।

 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का फाइनल मैच शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान सात बजे मैदान पर पहुंच जाएंगे।

बता दें, दो बार की चैंपियन कोलकाता ने अपना आखिरी खिताब साल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में जीता था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में आखिरी बार ट्राफी जीती थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस साल कौन बनेगा आईपीएल 2024 का चैंपियन।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें