Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkirti kulhari tells Himesh Reshammiya Rejected her Inputs For in Badass Ravi Kumar here is why she agreed to do film

कीर्ति कुल्हारी ने क्यों कहा बैडएस रवि कुमार के लिए हां? बोलीं- सबके लिए शॉकिंग था लेकिन…

  • कीर्ति कुल्हारी अलग तरह की फिल्मों में नजर आती हैं। हिमेश की फिल्म बैडएस रवि कुमार में होना सबके लिए शॉकिंग था। कीर्ति ने बताया कि वह क्यों हिमेश की फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
कीर्ति कुल्हारी ने क्यों कहा बैडएस रवि कुमार के लिए हां? बोलीं- सबके लिए शॉकिंग था लेकिन…

बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर में कीर्ति कुल्हारी को देखकर कई लोग चौंक गए थे। इस बात से खुद कीर्ति भी वाकिफ हैं। उनका मानना है कि वह और हिमेश एकदम अलग हैं। उनकी फिल्म में होना सबके लिए शॉकिंग हो सकता है। कीर्ति ने बताया कि जब उनके पास ऑफर आया तो वह खुद हैरान थीं। उन्होंने इसमें कुछ बदलाव सजेस्ट किए तो हिमेश ने साफ मना कर दिया। उनकी इसी बात से वह प्रभावित हो गईं और फिल्म कर ली।

कीर्ति भी थीं हैरान

कीर्ति न्यूज18 शोशा से बातचीत में बोलीं, 'मैं समझती हूं कि लोगों को वैसा क्यों फील हो रहा होगा। उनको लग रहा होगा कि क्या मुझे सही दिखा था? जाकर ट्रेलर देखा होगा कि मैं हूं या नहीं।'कीर्ति ने बताया कि जब बैडऐस रवि कुमार के लिए उन्हें अप्रोच किया गया तो वह खुद चौंक गई थीं।

हिमेश ने साफ न कहा

कीर्ति बोलीं, 'हिमेश और मैं पैरलल दुनिया में रहते हैं। दोनों कैसे मिल सकती हैं? मुझे याद है कि कुछ डायलॉग्स थे जिन्हें मैं इम्प्रूव करना चाहती थी, उनमें कुछ ऐड करना चाहती थी, उनमें से कुछ हटाना चाहती थी या उन्हें अलग तरह से बोलना चाहती थी और हिमेश ने मुझे ना कह दिया। बस ऐसा था कि करना हो तो ऐसे ही करो वरना छोड़ दो। उन्होंने एक बात साफ कर दी थी कि अगर मैं फिल्म के लिए हां बोलती हूं तो मुझे चीजें उनके हिसाब से करनी होंगी या फिर फिल्म ना करूं। तब मुझे लगा कि मैं ये फिल्म करूंगी।'

शॉक वैल्यू के लिए की फिल्म

कीर्ति को हिमेश की साफगोई पसंद आई। उनका मानना था, 'हमारे पास जो है उससे मत उलझो। मुझे बुरा नहीं लगा। मैं खुश थी कि यहां कोई है जिसे पता है कि वह क्या कर रहा है।' फिल्म साइन करने से पहले क्या कीर्ति के मन में कोई सवाल नहीं था? इस पर वह बोलीं, 'मुझे लग रहा था कि फिल्म मेरे करियर पर क्या असर डालेगी? मेरे दर्शक क्या सोचेंगे।' कीर्ति ने बताया कि वह जो कर रही हैं, उसमें शॉक वैल्यू वापस लाना चाहती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें