Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkirti kulhari says pr machinery was running for taapsee pannu in pink she was sidelined

कीर्ति कुल्हारी को पिंक में साइडलाइन कर तापसी को दिया गया स्टार ट्रीटमेंट, बोलीं- ये सब होते देख रही थी

  • कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि उन्हें उस वक्त काफी बुरा लगा था जब पिंक फिल्म का सारा लाइमलाइट तापसी पन्नू को मिल गया था। कीर्ति ने बोला कि वह पीआर नहीं करती हैं, यह फिल्म अमिताभ बच्चन और तापसी की बन गई थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
कीर्ति कुल्हारी को पिंक में साइडलाइन कर तापसी को दिया गया स्टार ट्रीटमेंट, बोलीं- ये सब होते देख रही थी

फीवर एफएम से बातचीत में कीर्ति ने बताया कि एक्टर्स में हायरैरिकी (जूनियर-सीनियर का क्रम) ने उनको काफी प्रभावित किया। कीर्ति बोलीं, 'जब पिंक आई तो मेरे दिमाग में एक भी बार ये खयाल नहीं था कि इंडस्ट्री में स्टेटस के हिसाब से कौन बड़ा है या कौन छोटा। मुझे लगा कि तीन लड़कियों की कहानी है। मैं मूवी को इसी तरह देखा। मैं ऐसी जगह से थी जहां मैं मानती थी कि 'हम सभी एक्टर्स हैं, हम सब साथ हैं'। लेकिन पिंक से मुझे बड़ा स्टार और छोटा स्टार ट्रीटमेंट फील हो गया। आपके आसपास के लोग आपको ऐसा फील करवा देते हैं।'

तापसी को मिला स्टार ट्रीटमेंट

कीर्ति ने कहा कि फिल्म तीन लड़कियों की कहानी थी लेकिन इसको ऐसे प्रमोट किया गया कि लगा कि तापसी को अमिताभ बच्चन के बाद स्टार ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। कीर्ति बोलीं, 'मैं ट्रेलर देखा तो यह तापसी और अमिताभ बच्चन से भरा पड़ा था। मेरे लिए यह पहला झटका था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैंने फिल्म की है। शूजित का कहना था, 'परेशान मत हो, फिल्म आने दो।'

कीर्ति को लगा बड़

कीर्ति बोलीं, 'मैं कभी पीआर नहीं करती। मुझे लगता है कि मेरा काम ही दिखेगा। लेकिन प्रमोशंस के दौरान तापसी पन्नू के लिए पीआर मशीनरी लग गई क्योंकि हायरैरिकी में वह मिस्टर बच्चन के बाद आती थी। आखिरकार यह फिल्म उनकी हो गई और वह पिंक गर्ल बन गई। मैं ये सब अपने सामने होता देख रही थी। मेरे लिए यह पहला झटका था क्योंकि मैं इसे समझ नहीं सकी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें