Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkiran rao tells why she took divorce with aamir khan when they are still asks her parents

जब आमिर खान से दोस्ती ही रखनी थी तो क्यों लिया तलाक…किरण राव बोलीं, पेरेंट्स भी पूछते हैं ये सवाल

  • किरण राव ने बताया कि आमिर खान से तलाक क्यों लिया जबकि अभी भी दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स हैं। यह बात उनके पेरेंट्स भी किरण से पूछते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान अपनी दोनों पत्नियों के अच्छे दोस्त हैं। इस बात को देखकर हर कोई हैरान होता है। यहां तक की आमिर की दोनों बीवियां भी अच्छी दोस्त हैं। अब किरण राव ने बताया है कि उनका तलाक होने के बाद कई लोगों को ऐसा लगता है कि जब उनके और आमिर के बीच इतना अच्छा बॉन्ड है तो तलाक ही क्यों लिया। किरण से यह बात उनके मां-बाप भी पूछ चुके हैं।

पेरेंट्स भी पूछते हैं ये बात

किरण राव ने फेय डिसूजा के साथ बातचीत में बताया कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि जब वह आमिर की इतनी अच्छी दोस्त हैं तो दोनों ने तलाक क्यों लिया। किरण ने बताया कि उनके पेरेंट्स भी ये बात पूछते हैं। इस पर किरण बोलीं, मुझे लगता है कि मुझे अपने स्पेस की बहुत जरूरत थी साथ ही फिर से इंडिपेंडेंट फील करना चाहती थी। को-पेरेंट्स के तौर पर, बतौर फैमिली हमारी इक्वेशन बेहद अच्छी है।

देंगे एक-दूसरे का साथ

किरण आगे बोलती हैं, मेरे पास अपने खुद के लिए वक्त होगा औऱ इस बात का कम्फर्ट भी कि आजाद के पिता मेरे दोस्त और मेरा परिवार हैं। इस जगह पर आने में मुझे मेंटली और इमोशनली वक्त लग गया। आमिर को भी। हमें सिक्योर होना था। सच तो ये है कि हम कहीं नहीं जा रहे। हम लंबे वक्त के लिए एक-दूसरे के साथ हैं। बस इतना है कि इसके लिए हमें एक-दूसरे के साथ शादी में रहने की जरूरत नहीं थी।

नहीं लगेगा अकेलापन

किरण ने बताया कि वह शादी के पहले लंबे वक्त तक सिंगल रह चुकी हैं। उन्हें अपनी आजादी पसंद थी। तलाक के बाद उन्हें अकेलापन भी नहीं लगेगा क्योंकि बेटा आजाद साथ है। सपोर्ट के लिए आमिर की, किरण की फैमिली और उनके दोस्त भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें