Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkiran rao says she considers aamir khan mother her mother in law they are happily divorced

आमिर खान की मां को तलाक के बाद भी सास मानती हैं किरण राव, बोलीं- उनके बच्चे मेरे…

  • किरण राव और आमिर खान ताक के बाद भी एक-दूसरे के साथ जैसे रहते हैं, लोगों को हैरानी होती है। अब एक एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह अभी भी आमिर के परिवार को अपना मानती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on

आमिर खान दो बार तलाक ले चुके हैं और इसके बाद भी उनके पत्नियों से अच्छे संबंध हैं। किरण राव से उनका तलाक साल 2021 में हुआ था। दोनों साथ में काम भी कर रहे हैं। किरण का कहना है कि वह आमिर के साथ शादी में नहीं रहना चाहतीं, इसका ये मतलब नहीं कि उनसे प्यार नहीं करतीं। किरण ने कहा कि वह आज भी आमिर की मां को अपनी सास और आमिर-रीना के बच्चों को अपना दोस्त मानती हैं।

आसानी से हो गया तलाक

तलाक पर किरण फिल्मफेयर से बोलीं, 'यह आसानी से हो गया क्योंकि समय के साथ हम ऐसी जगह पहुंच गए थे जहां हम तलाक के लिए तैयार थे। लंबे समय तक हमने अपनी शादी पर अच्छी तरह काम किया। यहां तक कि जब तलाक की नौबत आई तो यह बहुत सोच-समझकर किया गया। हमारा कभी झगड़ा नहीं हुआ। समय-समय पर बहस होती थी लेकिन ऐसी नहीं कि 12 घंटे में सुलह न हो पाए। ये वैसी ही असहमतियां थीं जैसे हमारी पेरेंट्स के साथ होती हैं।'

अभी भी है प्यार

किरण ने कहा कि उन्होंने और आमिर ने रिश्ता ऐसे तोड़ा कि रस्सी काटकर इसके दो हिस्से ना किए जाएं बल्कि इसकी गांठ खोल दी जाए। हमने समय लिया और रिश्ता खत्म किया। किरण बोलीं, 'हम शादी में नहीं रहना चाहते इसका मतलब यह नहीं है कि हम एक-दूसरे को पसंद नहीं करते या प्यार नहीं करते। हर शादी में ऐसी चीजें होती हैं जो आपको अपने साथी के बारे में पसंद नहीं होतीं। कुछ ट्रिगर होंगे जिन पर आपका झगड़ा होगा। लेकिन वो वजह भी होती है जिसकी वजह से आपने इस इंसान से शादी की और जो आपको पसंद है।'

परिवार को मानते हैं अपना

किरण ने कहा, 'वह मेरे दोस्त हैं और कई तरह से मेरे टीचर भी। वह मेरा सपोर्ट सिस्टम हैं और हमेशा रहेंगे। लेकिन कई बार वह मुझे गुस्सा दिला देते हैं।' किरण ने बताया कि वे दोनों आज भी एक-दूसरे के परिवार को अपना मानते हैं। किरण बोलीं, 'उनकी मां आज भी मेरी सास हैं। उनके बच्चे (जुनैत, आइरा) मेरे दोस्त हैं और मुझे बहुत प्यारे हैं। '

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें