Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiran Rao Says Aamir Khan And I Got Married Because Of Parents Lived Together For A Year Before That

आमिर खान और किरण राव रहे थे लिव-इन में, बताया किस प्रेशर की वजह से लिया शादी का फैसला

किरण राव ने तलाक के बाद अपने और आमिर को लेकर कुछ ऐसे राज खोले हैं जिनके बारे में फैंस को भी नहीं पता।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

किरण राव, आमिर खान की दूसरी पत्नी थीं और कुछ समय पहले ही दोनों का तलाक हो गया है। तलाक के बाद भी लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत नजर आते हैं। फैमिली फंक्शन हो या इवेंट या फिर कोई काम दोनों हमेशा साथ में दिखते हैं। वहीं अब किरण ने दोनों को लेकर एक राज खोला है। किरण ने बताया कि शादी से साल भर पहले ही दोनों साथ रहने लगे थे और दोनों ने शादी भी पैरेंट्स के प्रेशर पर की थी।

शादी से पहले रहे साथ

दरअसल, किरण से हाल ही में पूछा गया कि क्या विवाह संस्था पर पुनर्विचार की जरूरत है। इस पर उन्होंने शी द पीपल टीवी को जवाब दिया कि आमिर और मैं शादी से 1 साल पहले साथ रह रहे थे और सच बताऊं तो हमने शादी पैरेंट्स की वजह से की। उस समय भी हम जानते थे कि शादी एक अच्छा इंस्टीट्यूशन है अगर आप उस इंस्टीट्यूशन के अंदर एक व्यक्तिगत रूप के साथ-साथ एक जोड़े के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।

शादी को लेकर बोलीं

किरण ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि शादी से आपको कई अच्छी चीजें मिलती हैं। शादी आपको नया परिवार देती है। इससे आपको रिश्ते मिलते हैं और एक सिक्योरिटी और स्टैबिलिटी भी आती है।'

रिलेशनशिप में जिम्मेदारियों के बराबरी नहीं होने पर किरण ने कहा, 'एक महिला पर कई जिम्मेदारी होती है जिसे घर भी चलाना है, परिवार को साथ रखना है। महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वह ससुराल वालों के हमेशा टच में रहे, पति के परिवार वालों से दोस्ती बनाए रखे। उनसे काफी उम्मीदें की जाती है और इसके लिए मुझे लगता है डिस्कशन होना चाहिए।'

तलाक को लेकर नहीं था डर

बता दें कि किरण और आमिर ने 2021 में अलग होने की घोषणा की थी। दोनों ने शादी के 16 साल होने के बाद यह फैसला लिया था। किरण से पूछा गया कि क्या उन्हें तलाक को लेकर कोई डर था तो उन्होंने कहा कि मैंने अपना स्वीट टाइम लिया था इस फैसले को लेने के लिए। मुझे इसको लेकर कोई चिंता नहीं थी। दरअसल, मैं और आमिर काफी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप में रहे हैं। बतौर 2 इंसान भी हमारा स्ट्रॉन्ग रिलेशन है अब भी। हम एक-दूसरे से बहुत कनेक्टेड हैं। हम एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और प्यार भी करते हैं जो कभी नहीं बदल सकता। यही वजह है कि मुझे परेशान होने की जरूरत नहीं थी। मुझे अपना स्पेस चाहिए था। मैं इंडिपेंडेंटली रहना चाहती थी।

किरण और आमिर का बेटा है आजाद। तलाक के बाद भी दोनों बेटे की पैरेंटिंग के लिए हमेशा साथ रहते हैं। आजाद के लिए तीनों साथ में टाइम स्पेंड भी करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें