Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiran Rao opens about divorce said separated with Aamir Khan for live independently

आजादी से जीने के लिए किरण राव ने आमिर खान से लिया तलाक, कहा- पैरेंट्स की वजह से की शादी

तलाक के बाद भी आमिर खान और किरण राव के बीच बॉन्डिंग बनी हुई है। हाल ही में किरण ने बताया कि वह आजादी के साथ जीना चाहती थीं इसलिए अलग हुईं। उनके फैसले का आमिर ने सपोर्ट किया।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 08:25 PM
share Share
Follow Us on

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की तारीफ हो रही है। इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया। उन्होंने 2005 में शादी की और 2021 में अलग हो गए। तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। उन्हें अक्सर इवेंट और फैमिली फंक्शन में साथ देखा जाता है। किरण ने बताया कि तलाक लेने से डर नहीं लगा और उनके फैसले का आमिर ने हमेशा सपोर्ट किया।

शादी से एक साल साथ रहे

किरण ने ब्रूट के साथ इंटरव्यू में कहा, 'आमिर और मैं शादी से पहले करीब एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो पैरेंट्स की वजह से हमने ऐसा (शादी) किया। उस समय भी हम जानते थे कि यह एक बहुत अच्छा इंस्टीट्यूशन है अगर आप व्यक्ति के साथ-साथ एक कपल के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। मुझे लगता है कि आप शादी क को जिस तरह से देखते हैं वह महत्वपू्ण है क्योंकि यह एक विशेष उद्देश्य के लिए था। समाज की ओर से जो स्वीकृति मिलती है वह बहुत से लोगों के लिए मायने रखती है। यह बच्चों के लिए मायने रखती है।'

दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि जिस चीज के बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते हैं वह यह है कि शादी किस तरह खासकर महिलाओं को दबा देती है। महिला पर घर चलाने, परिवार को एक साथ रखने की बहुत अधिक जिम्मेदारी होती है... मैंने अपना अच्छा समय बिताया इसलिए मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं थी। मुख्य बात यह है कि आमिर और मैं बहुत स्ट्रॉन्ग थे और हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता बना हुआ है।'

तलाक से नहीं लगा डर

किरण कहती हैं, 'हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान और प्यार करते हैं इसलिए चीजें बदली नहीं हैं। यही वजह है कि मैं परेशान नहीं थी। मुझे पता था कि मुझे अपनी जगह चाहिए। मैं आजादी से जीना चाहती थी। खुद के आगे बढ़ने के लिए इसकी जरूरत थी। आमिर ने भी इसे स्वीकार किया और इसका सपोर्ट किया इसलिए मुझे तलाक का डर नहीं था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें