Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiran Rao Barely Tolerates Ex Husband Aamir Khan Lectures

आमिर खान की इस चीज को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं किरण राव, कहा- नहीं पसंद जब वह...

आमिर खान और किरण राव का भले ही तलाक हो गया है, लेकिन आज भी दोनों दोस्त की तरह रहते हैं। पर्सनल और प्रोफेशनली दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। इतना ही नहीं छोटे बेटे की पैरेंटिंग भी दोनों साथ में करते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on

16 साल की शादी के बाद आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने साल 2021 में तलाक ले लिया था। हालांकि, इसके बाद भी दोनों फिल्मों और बेटे को लेकर साथ दिखाई देते रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण से पूछा गया कि उन्हें आमिर के बारे में क्या पसंद है और क्या बात बिल्कुल नहीं पसंत करती हैं, तो इसका उन्होंने जवाब दिया। इसके अलावा, उन्होंने इस बारे में भी बताया कि वह आमिर को लेकर क्या नहीं बर्दाश्त कर पातीं।

कुछ भी करेंगे ईमानदारी से करेंगे

करीना कपूर के साथ वॉट विमेन वॉन्ट शो में बात करते हुए किरण राव ने बताया कि उन्हें यह पसंद है कि आमिर 100 प्रतिशत व्यक्ति हैं और उनके साथ काम करना सबसे अच्छा है। किरण ने कहा, ''कोई भी चीज वह पसंद करते हैं तो पूरी तरह से उसके साथ होते हैं। वह 100 पर्सेँट देने वाले शख्स हैं। अगर उन्हें कोई चीज पसंद नहीं होगी तो वह ईमानदारी से बताते हैं। वे वाकई में उन सबसे अच्छे लोगों में हैं, जिनके साथ आप काम कर सकते हैं।''

आमिर की क्या बात नहीं पसंद

इसके बाद किरण ने बताया कि उन्हें आमिर को लेकर क्या नहीं पसंद। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह कोई फैसला लेने में काफी समय लेते हैं। उन्होंने कहा, ''नापसंद की वजह है उनकी... वह हर चीज में समय लेते हैं।' उन्होंने कहा, 'उन्हें चीजों को उस स्थिति तक पहुंचाने की जरूरत है, जहां पर वह सही तरीके से फैसले ले सकें। कई बार यह बहुत फ्रस्टेटिंग हो जाता है, क्योंकि तब उनके पास 20 चीजें होती हैं जो वह कर रहे होते हैं। आप टॉप तीन या चार का ध्यान रखेंगे, लेकिन आप उनके समय का इंतजार कर रहे होते हैं।'

किरण ने यह भी बताया कि वह कौन सी बात है, जो वह आमिर को लेकर बमुश्किल से बर्दाश्त कर पाती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहूंगी कि वह लैक्चर दे सकते हैं। जैसे कि वह चीजों को लेकर लंबा लैक्चर देते हैं और यह बात मुझे पसंद नहीं आती।' बता दें कि तलाक लेने के बाद भी आमिर और किरण अक्सर एक साथ दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में आमिर ने किरण की फिल्म लापता लेडीज को प्रोड्यूस किया है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भी भारत की ओर से भेजा गया है। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें