Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKill Release Raghav Juyal Lakshya exclusive says tortured myself tells how India s Most Violent Film

Kill: देश की सबसे वायलंट फिल्म के शूट के वक्त एक्टर ने खुद को किया टॉर्चर, बोले- सेट पर काफी कुछ रियल…

Kill Movie: भारत की सबसे वायलेंट फिल्म मानी जार रही किल कल यानी 05 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब फिल्म के एक्टर लक्ष्य ने बताया है कि कैसे उन्होंने फिल्म को शूट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म 'किल' कल यानी 05 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत की सबसे हिंसक फिल्म होने वाली है। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर लक्ष्य ने बताया है कि कैसे उन्होंने फिल्म में शूट किया। लक्ष्य ने बताया कि फिल्म के शूट के वक्त उन्होंने खुद को टॉर्चर किया। 

लक्ष्य के एक्शन की हो रही तारीफ

पिंकविला से खास बातचीत में 'किल' एक्टर राघव ने अपने को-एक्टर लक्ष्य की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लक्ष्य के जैसा एक्शन हीरों दशकों में नहीं देखा। इंटरव्यू के होस्ट ने भी लक्ष्य के एक्सीन सीन्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्हें लक्ष्य की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा था। उन्होंने लक्ष्य से पूछा कि फिल्म में एक्शन सीन शूट करना कितना बड़ा चैलेंज था। 

एक्टर बोले- खुद को टॉर्चर किया

सवाल का जवाब देते हुए लक्ष्य ने कहा कि शूट के दौरान वो खुद को जानबूझकर टॉर्चर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं कम सोता था ताकि अगले दिन शूट के वक्त मेरी आंखें फूली हुई नजर आएं। उन्होंने कहा, "12-14 घंटे शूट करने के बाद, मैं बस चार घंटे के लिए सो रहा था ताकि अगले दिन मेरी आंखें सूजी हुई लगें।" उन्होंने आगे बताया कि मानसिक रूप से भी मैनें काफी कुछ बदल दिया था। दोस्तों से नहीं मिल रहा था। 

राघव के किरदार से होने लगी थी नफरत

वहीं, अपनी एक्टिंग की तारीफ में हुए सवाल पर लक्ष्य ने कहा कि को एक्टर्स की परफॉर्मेंस भी अच्छी थीं। जिस तरह से तान्या ने परफॉर्म किया उस वजह से मेरा कनेक्शन कैरेक्टर के साथ बना हुआ था। मैं वो दर्द और इमोशन महसूस कर पा रहा था। उन्होंने कहा कि  मुझे राघव के किरदार ने नफरत महसूस हो रही थी। सेट पर काफी कुछ रियल हो गया था। 

बताया क्या था सबसे बड़ा चैलेंज

उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये था कि दो घंटे की जर्नी है और 70 दिन का शूट चल रहा है तो आपको हर दिन आपको वो जर्नी अपने चेहरे पर दिखानी है। ऐसा नहीं है कि एक दिन आप थके हुए लग रहे हो, घायल हो और दूसरे दिन आप फ्रेश लग रहे हो। ऐसी फिल्मों में ऐसा नहीं हो सकता है। वो सबसे बड़ा चैलेंज था हमारे लिए कि इमोशनल कंटिन्युटी को बरकरार रखना। उस चक्कर में खुद को थोड़ा टॉर्चर कर रहे थे। उन्होंने कहा ऐसे गाने सुनते थे जिससे थोड़ा माहौल फिल्म के माहौल जैसा रहे, डार्क फिल्में देख रहा था ताकि मन को उस स्थिति में रख सकूं। 

बता दें, इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नागेश भट्ट ने। वैरायटी मैगजीन में इसे 'इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म' बताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें