Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKill Box Office First Day Prediction Raghav Juyal Lakshya Violence will it beat Kalki 2898 AD 1st day collection

Kill Box Office Prediction Day 1: खून-खराबा, मारधाड़ और खूब सारा वायलेंस…क्या पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाएगी किल?

Kill Box Office Prediction Day 1: राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म 'किल' कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

भारत की सबसे ज्यादा वायलंट कही जाने वाली फिल्म 'किल' कल यानी 05 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को देखकर साफ हो रहा है कि इस फिल्म में खूब मारधाड़, वायलेंस और खून खराबा होने वाला है। इस फिल्म में आपको राघव जुयाल और लक्ष्य एक्शन सीन करते नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए लक्ष्य सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रहे हैं। लक्ष्य पहले करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से अपना डेब्यू करते, लेकिन वो फिल्म नहीं बन पाई। अब देखना होगा कि क्या एक्शन फिल्म में जबरदस्त वायलंस से लक्ष्य और राघव ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बना पाएंगे?

'किल' का बनेगा हॉलीवुड रीमेक

माना जा रहा है कि 'किल' ऐसी फिल्म है जो भारत में एक्शन फिल्मों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। वहीं, हॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक भी बनाया जाएगा। 'किल' फिल्म की रिलीज से पहले ये जानकारी सामने आई है कि जॉन विक सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर चैड स्टेल्स्की और उनकी प्रोडक्शन कंपनी 87 इलेवन एंटरटेनमेंट 'किल' का अंग्रेजी रीमेक बनाने की तैयारी में है। ट्रेड ट्रैकर रमेश बाला ने न्यूज एक्स को बताया कि इन सब फैक्टर्स की वजह से फिल्म पहले दिन सम्मानजनक कमाई कर सकती है। 

पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है किल?

उन्होंने न्यूज एक्स को कहा कि लक्ष्य एक न्यूकमर हैं। वायलंट 'ए' सर्टिफिकेट फिल्म होने के कारण फिल्म ने अपना बज बना लिया है। वहीं, इस फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पहले दिन यह फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर एक से दो करोड़ के बीच की कमाई करे। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह रिलीज हुई प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का असर किल पर पड़ेगा। 

कल्कि का किल की कमाई पर पड़ेगा असर?

रमेश बाला ने कहा कि जिन लोगों ने प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' अभी तक नहीं देखी है वो दूसरे सप्ताह में इसे जरूर देखेंगे और इसका असर 'किल' की कमाई पर पड़ेगा। बता दें, 'कल्कि' ने अबतक ग्लोबली  700 करोड़ की कमाई कर ली है और यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 

अगर 'किल' की बात करें तो इसे डायरेक्ट किया है निखिल भट्ट ने। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। राघव जुयाल इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें