खुशी कपूर ने मिस्ट्री मैन संग फोटो में लिखा यह कैप्शन, सैफ अली के बेटे इब्राहिम संग बनेगी जोड़ी?
- जाह्नवी कपूर की बहन, बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर की ताजा तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है। फोटो में एक्ट्रेस किसी हुडी पहने शख्स को गले लगाती नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर की बहन, बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अपनी एक इंस्टा पोस्ट में खुशी कपूर ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह हुडी पहने किसी शख्स को गले लगाती नजर आ रही हैं। खुशी कपूर ने कैप्शन में लिखा- वह दायरे में तो पहुंच गया है, जल्द ही आपके दिलों तक भी पहुंच जाएगा। खुशी कपूर की इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि तस्वीर में हुडी पहने शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा, इसलिए हर कोई अपने हिसाब से इस मिस्ट्री मैन का नाम गेस कर रहा है।
कौन है खुशी को हग कर रहा शख्स
खुशी कपूर के यह तस्वीर पोस्ट करते ही कमेंट सेक्शन में कयासों की झड़ी लग गई। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इब्राहिम अली खान का नाम लिखा। एक यूजर ने लिखा- वेदांग? वहीं एक ने लिखा- वेदांग रैना है ना? एक फॉलोअर ने लिखा- क्या यह सच में हो रहा है। कुछ लोग कनफ्यूज नजर आए और पूछा- है कौन वो? तो वहीं एक यूजर ने लिखा- इब्राहिम और खुशी की धर्मा प्रोडक्शन से बन रही फिल्म 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। एक फैन ने लिखा- शुक्रिया हमें इसकी बहुत जरूरत थी।
ना वेदांग, ना इब्राहिम अली खान?
जहां किसी को यह शख्स वेदांग रैना तो किसी को इब्राहिम अली खान लगा, इसी बीच एक अक्षिता दत्ता ने कमेंट किया- वो बस जाह्नवी कपूर हैं जो हुडी पहनकर उन्हें हग कर रही हैं। बता दें कि खुशी कपूर अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'लव टुडे' की हिंदी अडैप्शन है। लवयापा में खुशी कपूर जहां फीमेल लीड रोल प्ले करेंगी वहीं जुनैद खान मेल लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चौहान कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।