श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम के सीक्वल में बेटी खुशी कपूर होंगी हीरोइन, बोनी कपूर बना रहे हैं फिल्म
IIFA ग्रीन कार्पेट इवेंट में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा कि वो छोटी बेटी खुशी कपूर को लेकर श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने मरणोपरांत नेशनल अवार्ड जीता था।

कही है। प्रोड्यूसर ने कहा कि वो खुशी को लेकर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। ये श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम का सीक्वल भी हो सकती है। खुशी कपूर ने आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो हाल में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ लवयापा और इब्राहिम अली खान के साथ नादानियां में नजर आई थीं।
IIFA ग्रीन कार्पेट इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान बोनी ने कहा, "मैंने खुशी की सभी फिल्में देखी हैं। आर्चीज, लवयापा और नादानियां। नो एंट्री के बाद मैं उनके साथ भी एक फिल्म की प्लानिंग कर रहा हूं। यह खुशी के साथ पहली फिल्म होगी। यह मॉम 2 हो सकती है। वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है। उनकी मां उन सभी भाषाओं में टॉप स्टार थीं जिनमें उन्होंने काम किया। मुझे उम्मीद है कि खुशी और जान्हवी भी इसी स्तर की सफलता पाएंगी।"
बता दें, श्रीदेवी स्टारर फिल्म मॉम साल 2017 में रिलीज़ हुई थी। एक्ट्रेस की इस आखिरी फिल्म में उनके साथ एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी थे। फिल्म के ऐसी मां की कहानी थी जो अपनी बेटी के रेप कातिलों को पकड़ती है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने मरणोपरांत नेशनल अवार्ड जीता था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी अपनी मां की तरह साउथ और हिंदी फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं। उन्हें जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में देखा गया था। इसके अलावा बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ जैसी फिल्मों में देखी गई थीं। आने वाले समय में एक्ट्रेस को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी, वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ देखा जाएगा। वहीं खुशी का भी फिल्मी करियर शुरू ही हुआ है। वो नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।