खुशी कपूर ने फिर की अपनी कॉस्मैटिक सर्जरी पर बात, बोलीं- मुझे नहीं लगता कि…
- खुशी कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन अक्सर चर्चा में रहता है। वह इस बात को छिपाती नहीं कि उन्होंने कॉस्मैटिक सर्जरी का सहारा लिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर इस पर चर्चा की और कहा कि ये बड़ी बात नहीं है।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं। खुशी कपूर के पहले और अब के लुक पर अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा होती है। इंट्रेस्टिंग बात हैं कि वह इस बात को छिपाती भी नहीं कि उन्होंने कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है। वह इस बारे में अब खुलकर बोलती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिर से इस टॉपिक पर बात की।
कॉस्मेटिक सर्जरी बड़ी बात नहीं
खुशी कपूर कर्ली टेल्स के एपिसोड में काम्या जानी के साथ दिखाई देंगी। इसका प्रोमो आ चुका है। खुशी ने बताया कि वह बचपन में अटेंशन सीकर थीं। उन्हें ऐसा लगता था कि सबका फोकस उन पर ही रहे। खुशी सोशल मीडिया पर यह बात कबूल चुकी हैं कि उन्होंने नोज जॉब और लिप फिलर्स करवाए हैं। इस पर वह बोलीं, 'मुझे नहीं लगता कि यह बड़ी बात है। मुझे लगता है कि लोग सोचते हैं कि प्लास्टिक कहकर आप सामने वाले को सबसे ज्यादा बेइज्जत कर सकते हो।'
पूल में कूदने के शौकीन डॉग्स
खुशी बोलती हैं, 'जब मैंने इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था तो लोगों ने पहले से ही धारणा बना रखी थी कि मैं क्या हूं और कौन हूं। इसमें ज्यादातर नेगेटिव ही थे।' खुशी ने दर्शकों को अपने घर का स्वीमिंग पूल भी दिखाया जिसमें बैरीकेडिंग थी। वह बोलीं, 'हमारे पास बहुत सारे कुत्ते हैं, 5 डॉग्स हैं। जब भी वे बाहर निकलते हैं,सीधे पूल में कूद जाते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।