Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKhushi Kapoor revealed that her mother Sridevi was so shy that she would rarely allow her daughters to watch her films

श्रीदेवी बेटियों को नहीं देखने देती थीं अपनी फिल्में, खुशी कपूर बोलीं-हमें छिपकर देखनी पड़ती थी

  • श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में खुशी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी मेन रोल में दिखाई देंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
श्रीदेवी बेटियों को नहीं देखने देती थीं अपनी फिल्में, खुशी कपूर बोलीं-हमें छिपकर देखनी पड़ती थी

भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई सारे एक्टर और एक्ट्रेसेस ने ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें आज भी लोग जानते हैं। श्रीदेवी इनमें से एक हैं। आज भी श्रीदेवी को उनके एक्सप्रेशन और उनकी एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। हालांकि, बहुत कम लोग ये जानते हैं कि निजी जिंदगी में श्रीदेवी बहुत शर्मीली थीं। ये बात उनकी बेटी खुशी कपूर ने खुद बताई है।

खुशी को अपनी फिल्में क्यों नहीं देखने देती थीं श्रीदेवी?

खुशी कपूर ने इंटरव्यू में अपनी मम्मा के बारे में बात की। खुशी ने विक्की लालवानी से कहा, “वह (श्रीदेवी) हमें घर पर अपनी फिल्में देखने नहीं देती थीं। उन्हें शर्म आती थी इसलिए जाह्नवी और मैं कमेरे में छिपकर उनकी फिल्में देखते थे। हमने उनकी बहुत सारी फिल्में देखीं हैं।”

इस बच्चे के प्रति पक्षपात करते हैं बोनी कपूर

इसके बाद खुशी से पूछा गया कि क्या उनके पिता बोनी कपूर उनके प्रति पक्षपात करते हैं? खुशी बोली, “हां! लेकिन वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि मैं पूरे परिवार में सबसे छोटी हूं। वो कभी ये बात मानेंगे नहीं, लेकिन सब जानते हैं कि वो पक्षपात करते हैं। हालांकि, वह हम सबसे (खुशी, जाह्नवी, अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर) बहुत प्यार करते हैं।”

इमोशनल हाे जाते हैं बोनी कपूर

इंटरव्यू के दौरान खुशी को वो पल याद करवाया गया जब उनकी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ देखने के बाद बोनी कपूर रोने लगे थे। खुशी बोलीं, “वाे बहुत इमोशनल हैं। हाल ही में, उन्होंने मेरा एक गाना देखा था। उस गाने में मैं रो रही थी। मुझे देखकर वो भी रोने लगे थे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें