केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस Day 2: फिल्म की कमाई में आया उछाल, 2 दिन में कमा लिए इतने करोड़
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन से ज्यादा है। जानें कितने कमा लिए फिल्म ने।a

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के पहले दिन की शुरुआत अच्छी हुई थी। अब दूसरे दिन का अपडेट भी आ गया है। दूसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी हुई है जिससे फिल्म की टीम भी खुश हो जाएगी। तो चलिए बताते हैं आपको फिल्म ने 2 दिन में कितने की कमाई कर ली है।
कितने करोड़ कमाए
सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 9.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं पहले दिन केसरी 2 ने 7.75 करोड़ कमाए थे तो इस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में टोटल 17.25 करोड़ कमा लिए हैं।
वैसे अक्षय की फिल्म स्काई फोर्स की तुलना में फिल्म की कमाई कम है। सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने 2 दिन में टोटल 34.25 करोड़ कमाए थे।
केसरी 2 की शनिवार को हिंदी में ऑक्यूपेंसी 20.47 प्रतिशत थी। मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 11.68 प्रतिशत थी। शाम तक इसकी ऑक्यूपेंसी 26.83 प्रतिशत तक बढ़ गई थी।
केसरी चैप्टर 2
केसरी चैप्टर 2 की बात करें तो इसमें अक्षय ने वकील सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को सबके सामने लाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म ने अक्षय के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे भी हैं और इनके काम की भी काफी तारीफ हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।