Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKerala Actor Mukesh accused rape Hema Committee Ex wife accused him abuse said Kicked Me In Stomach When I Was Pregnant

'प्रेग्नेंसी में पेट पर लात मारी', जब रेप में फंसे एक्टर की एक्स-वाइफ ने लगाया था शॉकिंग आरोप

  • हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल है। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई शॉकिंग खुलासे हो रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 01:34 PM
share Share

हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ीं एक के बाद एक कई एक्ट्रेस और महिला सदस्यों ने उनके साथ हुए शारीरिक शोषण, यौन शोषण और उत्पीड़न के बारे में खुलासा किया है। ये आरोप कई मेल एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पर लगे हैं। जिन एक्टर्स पर आरोप लगे हैं उनमें से एक नाम मलयालम एक्टर और राजनेता मुकेश का है। उनके पर एक जूनियर आर्टिस्ट ने शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के चलते मुकेश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पता चला है कि मुकेश पर लगभग एक दशक पहले उनकी पहली पत्नी सरिता ने भी दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।

मुकेश पर पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

मुकेश और सरिता साल 1988 से 2011 तक शादी के बंधन में थे। साल 2011 में सरिता और मुकेश का तलाक हो गया था। इसके बाद, सरिता ने बताया था कैसे उन्हें सालों तक टॉर्चर और दुर्व्यवहार सहना पड़ा था। सरिता ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, "जब मैं प्रेग्नेंट थी तो उन्होंन (एक्टर मुकेश) मेरे पेट पर लात मारी थी और मैं यार्ड में गिर गई थी। मैं रोने लगी और उन्होंने कहा कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं। वो मुझे चोट पहुंचाने के लिए कुछ ना कुछ ढूंढ लेते थे।"

मुकेश पर पत्नी ने लगाए थे मारपीट के आरोप

द फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरिता ने एक बार ये भी बताया था कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो दोनों लोग डिनर पर गए थे। जब वो डिनर से वापस आने के लिए गाड़ी में बैठने जा रही थीं तो मुकेश बार-बार गाड़ी को आगे-पीछे कर रहे थे। गाड़ी के पीछे भागने से सरिता गिर गईं थीं और वहीं बैठकर रोने लगी थीं। 

सरिता ने पति पर मारपीट के आरोप लगाते हुए ये भी बताया था , " एक बार वो आधी रात को नशे में घर आए, मैनें पूछा कि देरी क्यों हो गई। उन्होंने मुझे बालों से पकड़ा, जमीन पर घसीटते हुए ले गए और मेरी पिटाई की।" सरिता ने अपने पति पर एक्सट्रा मैरिटल के आरोप भी लगाए थे। बता दें, एक्टर मुकेश ने सरिता के इन सभी आरोपों को झूठा बताया था। 

क्या है हेमा कमेटी रिपोर्ट?

कुछ दिनों पहले जस्टिस के हेमा के नेतृत्व में बनी कमेटी द्वारा 235 पन्नों की एक पूरी रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट में पाया गया कि कैसे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं का यौन शोषण किया जाता है। इस कमेटी ने फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी महिलाओं से बात की थी जिनकी उम्र 30 से कम है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें