KBC : फैन ने सलमान खान को लेकर की अमिताभ बच्चन से बात, एक्टर बोले- मैं उन्हें...
कौन बनेगा करोड़पति में हाल ही में एक महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से सलमान खान से मिलवाने कीरिक्वेस्ट की। जानें फिर बिग बी ने क्या कहा उनसे।
कौन बनेगा करोड़पति शो को काफी पसंद किया जाता है। इस शो में ना सिर्फ दर्शकों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी की कई दिलचस्प बातें भी सुनने को मिलती हैं। शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करते रहते हैं। अब हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने सलमान खान को लेकर बिग बी से बात की।
सलमान को पहुंचाएंगे फैन का मैसेज
दरअसल, मेकर्स ने शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें एक फीमेल कंटेस्टेंट बोलती हैं कि वह 2 एक्टर्स को काफी पसंद करती हैं एक बिग बी और एक सलमान खान। वह कहती हैं कि उनका एक सपना पूरा हो गया क्योंकि वह बिग बी से मिल गई हैं। अब वह सलमान से मिलना चाहती हैं। वह बोलती हैं कि आप सलमान के दोस्त हैं तो आप उनके दूसरे सपने को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।
अमिताभ बोलते हैं कि मुझे नहीं पता था कि आप इतनी बड़ी फैन हैं, नहीं तो मैं कुछ अरेजमैंट्स करके रखता। लेकिन मैं आपका मैसेज उन्हें जरूर दूंगा।
बिग बी को बोलते हैं घरवाले आपकी उम्र हो गई
बता दें कि एक दूसरे कंटेस्टेंट से बात करते हुए बिग बी ने बताया कि कैसे परिवार वाले उन्हें बोलते हैं कि उनकी उम्र हो गई है। दरअसल, कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें गैजेट्स को लेकर कोई दिक्कत होती है तो वह किसके पास जाते हैं। इस पर बिग बी ने कहा कि एक नहीं बल्कि वह कई लोगों के पास जाते हैं। जब भी मुझे कोई दिक्कत आती है तो मुझे तुरंत सॉलव्यूशन चाहिए होता है, लेकिन दिक्कत ही रात में 12-1 बजे के बीच में आती है।
बिग बी ने आगे कहा, मैं अब स्मार्ट हो गया हूं और उन लोगों से ही पूछता हूं जो 3 बजे से पहले नहीं सोते हैं। कुछ मेरे परिवार के सदस्य हो गए जैसे पोता-पोती या अभिषेक। मैं हमेशा जानना चाहता हूं कि कैसे ये काम करता है। मैं क्यों नहीं इसे हैंडल कर पाता। वे मुझे बोलते हैं कि आपकी उम्र हो गई है। आप घर बैठिए, हम बताएंगे आपको।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।