Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKbc 16 This Is What Amitabh Bachchan Calls Jaya After Marriage Also Reveal Proposal Story

KBC 16 : शादी के बाद जया बच्चन को क्या कहकर बुलाते अमिताभ, सबके सामने बताई प्रपोजल स्टोरी

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 40 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी बिग बी पत्नी और अपनी लव स्टोरी को लेकर बड़े प्यारे किस्से सुनाते रहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है। इस शो में दर्शकों को ना सिर्फ ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी अपनी पर्सनल लाइफ के कई किस्से भी सभी को सुनाते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने कंटेस्टेंट के सामने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि कैसे उनके और जया बच्चन के बीच रोमांस शुरू हुआ, किसने पहले प्रपोज किया और शादी से पहले वह जया को क्या बुलाते थे।

जया जी क्यों बोलते हैं बिग बी

कंटेस्टेंट काजोल ने पूछा कि आप शादी से पहले जया जी को क्या बुलाते थे और शादी के बाद क्या कहकर बुलाते हैं। इस पर बिग बी बोलते हैं जो उनका नाम था वही बुलाते थे। फिर कंटेस्टेंट ने पूछा कि आप शादी से पहले से जया जी बोलते हैं तो बिग बी बोले कि बाद में उन्होंने जी लगाना शुरू किया क्योंकि वह पत्नी की रिस्पेक्ट करते हैं।

किसने किया पहले प्रपोज

इसके बाद बिग बी से पूछा गया कि किसने पहले प्रपोज किया तो एक्टर ने कहा, हम ऐसी ही मिलते-जुलते थे। हमारा एक झुंड था सब मिलते थे, धूमते थे। एक हमारी फिल्म थी जो हम दोनों ने साथ में की। उसका नाम था जंजीर।

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

बिग बी ने यह भी बताया कि वह और उनकी टोली अक्सर ऐसा कहती थी कि अगर जंजीर हिट हो गई तो वो कुछ स्पेशल करेंगे। फिल्म हिट हुई तो सभी ने लंदन जाने का प्लान बनाया, इसकी सक्सेस पार्टी के लिए। इसके बाद जब इस बारे में घर में बताया तो बिग बी के पिता ने शर्त रखी कि जया, बिग बी के साथ तब जाएंगी, पहले दोनों को शादी करनी होगी।

इसके बाद दोनों ने जल्दी शादी की परिवार वालों के बीच और ऐसे फिर ये जोड़ी बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें