Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan reveals his grandchildren hilarious take on Kalki 2898 AD during KBC 16

अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा, बताया नव्या, अगस्त्य और आराध्या ने किस तरह उड़ाया था ‘कल्कि 2898 एडी’ का मजाक

  • अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 16’ में बताया कि उनके ग्रैंडकिड्स उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का मजाक उड़ाते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। इस बार भी किया, लेकिन इस बार वाला थोड़ा हैरान कर देने वाला है। दरअसल, अमिताभ ने बताया कि उनके ग्रैंडकिड्स (नव्या, अगस्त्य और आराध्या) उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का मजाक उड़ाते हैं। उनके सामने ही उनकी फिल्म को रोस्ट करते हैं। आइए बताते हैं कि वे ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में क्या कहते हैं।

अमिताभ ने दिया प्रतियोगी के सवाल का जवाब

त्रिशूल नाम के प्रतियोगी ने अमिताभ से पूछा कि क्या उन्हें बीन बैग पर बैठना पसंद है? इस पर अमिताभ ने कहा कि उनकी उम्र उन्हें बीन बैग पर बैठने की इजाजत नहीं देती है, भले ही वह कितना भी आरामदायक क्यों न हो। इस पर त्रिशूल ने कहा कि अमिताभ कहीं से भी बूढ़े नहीं लगते हैं। वह सिर्फ 40-45 साल के लगते हैं। ये सुनने के बाद अमिताभ ने अपने ग्रैंडकिड्स से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। 

सुनाया किस्सा

अमिताभ ने कहा कि जब वह अपने ग्रैंडकिड्स (नव्या, अगस्त और आराध्या) के साथ आउटिंग पर गए थे तब उन्हें मजबूरन हॉलीवुड की एक साइंस फिक्शन फिल्म देखनी पड़ी थी। उन्हें हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्में समझ नहीं आती हैं इसलिए उन्हें मजा नहीं आया, लेकिन उनके ग्रैंडकिड्स को फिल्म बहुत पसंद आई। जब उन्होंने अपने ग्रैंडकिड्स को ये बात बताई तब उन्होंने मजाक में कहा, ‘हम भी कल्कि को नहीं समझ पाए थे’ और ये बोलकर वे लोग जोर-जोर से हंसने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें