Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkatrina kaif Vicky Kaushal review kartik aaryan starrer film chandu champion read

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन देखने के बाद इमोशनल हो गईं थीं कटरीना कैफ, विक्की कौशल ने लिखा कुछ खास

  • कटरीना कैफ और विक्की कौशक ने चंदू चैंपियन देखने के बाद दिया अपना रिव्यू। कार्तिक आर्यन की फिल्म को देख इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 07:48 AM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के साथ ऑडियंस को भी पंसद आ रही है। फिल्म क्रिटिक्स ने कबीर खान के डायरेक्शन को शानदार बताया है। शबाना आज़मी, जावेद अख्तर, विद्या बालन समेत कई सेलेब्रिटीज ने भी इस फिल्म को प्रेरणादायक बताया है। अब चंदू चैंपियन की तारीफ करने के लिए विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी सामने आए हैं। स्टार कपल ने फिल्म देखने के बाद अपने डायरेक्टर दोस्त कबीर खान के काम की तारीफ की है। साथ ही कार्तिक आर्यन की परफॉरमेंस को शानदार बताया है।

कटरीना का रिव्यू

कटरीना कैफ ने फिल्म चंदू चैंपियन को देखने के बाद रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। फिल्म के बारे में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कबीर, मुझे फिल्म बहोत पसंद आई। आप एक शानदार कहानीकार हो। आपने जबरदस्त, शानदार और प्रेरणादायक कहानी पेश की है। मैं ये कहानी देखते समय बेहद इमोशनल हो गई थी। आपने कितनी खूबसूरती से इस फिल्म को बनाया है। कार्तिक आर्यन और बाक़ी कास्ट की परफॉरमेंस ने कमाल कर दिया।’

chandu champion revie

विक्की कौशल ने की कार्तिक की तारीफ

विक्की कौशल ने भी चंदू चैंपियन देखने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा ‘इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया। कबीर खान सर ने इस कहानी को शानदार तरह से पेश किया। आपको ये फिल्म झंकझोर देगी, इंस्पायर करेगी, एंटरटेन करेगी।' आगे एक्टर ने कार्तिक आर्यन की तारीफ में लिखा, ‘कार्तिक आर्यन ने शानदार काम किया है। ऐसे ही चमकते रहो भाई। असली चैंपियन मुरलीकांत सर को सलाम।'

असली चैंपियन

बता दें, हाल में शबाना आज़मी ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को देखने के बाद रो पड़ी थीं। जावेद अख्तर ने भी फिल्म की खूब सराहना की। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी चंदू चैंपियन पैरालम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत के जीवन की ऐसी कहानी है जिसकी हिम्मत को मौत भी हरा नहीं पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें