कटरीना कैफ के बालों के लिए एक्ट्रेस की सास ने बनाया स्पेशल तेल, बताया विकी कौशल की खास बात
कटरीना कैफ का कहना है कि उनकी सास उनके बालों का खास ध्यान रखती हैं और यह भी बताया कि कैसे पति की इस हरकत से वह काफी इम्प्रेस रहती हैं।
कटरीना कैफ का अपने ससुराल वालों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। वह अपने ससुराल वालों की और ससुराल वाले उनकी तारीफ करते रहते हैं। अब कटरीना ने पति विकी कौशल और सास वीना कौशल के साथ अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सास उनके लिए खास तेल तैयार करती हैं। वह ही एक्ट्रेस के हेयर केयर रुटीन का ध्यान रखती हैं।
कटरीना के लिए बनाया स्पेशल तेल
हाल ही में अपने ब्रांड के एक इवेंट में कटरीना ने कहा, 'मैं अपने स्क्निकेयर को लेकर काफी ध्यान रखती हूं क्योंकि मेरी काफी सेंसिटिव स्किन है। माना मैंने थोड़ा देर से शुरू किया, लेकिन यह शानदार है। मेरी सास भी मेरे लिए तेल बनाती हैं जिसमें प्याज, आंवला, एवोकाडो और 2-3 इंग्रेडिएंट्स और डाले हैं। घर की बनाई चीजें काफी पावरफुल होती हैं। बता दें कि कटरीना को उनकी सास प्यार से किट्टो बोलती हैं।'
विकी की भी तारीफ की
कटरीना ने इस दौरान पति विकी को लेकर भी बात की। वह बताती हैं कि विकी ने कभी उनसे बाथरूम में काउंटर स्पेस को लेकर लड़ाई नहीं करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत ही एडजस्टिंग और अंडरस्टैंडिंग हैं।
कटरीना की डाइट का रखते हैं ध्यान
बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा शो में कटरीना ने बताया था कि उनकी सास उनके लिए स्वीट पोटैटोज बनाती हैं। उन्होंने कहा था शुरू में मम्मी जी मुझे बहुत पराठें खाने को बोलती थीं, लेकिन मैं डाइट की वजह से नहीं खा पाती थी। मैं बस एक बाइट लेती थी। अब मम्मी मेरी डाइट का ध्यान रखते हुए मेरे लिए स्वीट पोटैटोज बनाती हैं।
कटरीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ विजय सेतुपति लीड रोल में थे। फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अभी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।