Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKatrina Kaif returned to Mumbai from London without actor husband Vicky Kaushal

कैटरीना कैफ एक्टर हस्बैंड विक्की कौशल के बिना लंदन से मुंबई लौटीं, प्रेग्नेंसी की खबर निकली अफवाह

  • फिर अफवाह निकली कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबर, विक्की कौशल के बिना लंदन से मुंबई लौटीं एक्ट्रेस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 08:33 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से खबर उड़ रही है। हाल में ऐसा भी कहा गया था कि एक्ट्रेस अपनी डिलीवरी के लिए एक्टर हस्बैंड विक्की कौशल के साथ लंदन में रह रही हैं। लेकिन आज सुबह उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। एक्ट्रेस अपनी छुट्टियों से वापस मुंबई लौट आई हैं। उनकी वापसी ने प्रेग्नेंसी की सारी खबरों को अफवाह में बदल दिया है। लेकिन कैटरीना अकेले ही एयरपोर्ट पर नजर आई। विक्की पहले ही वापस आ चुके हैं या अभी लंदन में हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वापस मुंबई आई कैटरीना

कैटरीना कैफ ब्लैक लॉन्ग कोट और चश्मे के साथ स्पॉट हुई। एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी को बाय बोल कर एक्ट्रेस वहां से चल देती हैं। कैटरीना कैफ की वापसी ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को ख़ारिज कर दिया है। फ़िलहाल वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं। और एन्जॉय कर रही हैं।

कैटरीना के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार एक्टर विजय सेतुपति के साथ सस्पेंस, मिस्ट्री फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। एक्ट्रेस के बकेट लिस्ट में फरहान अख्तर की जी ले ज़रा है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट उनके साथ नज़र आने वाली हैं। लेकिन तीनों एक्ट्रेस की डेट मिल पाना फरहान के लिए लंबे समय से मुश्किल में बना हुआ है। इसी वजह से फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।

 

रोड ट्रिप बेस्ड फिल्म

जी ले ज़रा एक रोड ट्रिप बेस्ड फिल्म होने वाली है जिसमें तीन आजाद लड़कियों की कहानी दिखाई जानी थी। लेकिन अनाउंसमेंट के बाद से ये ही फिल्म अधर में अटकी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म शुरू हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें