Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkartik aaryan will dance with Madhuri dixit and vidya balan on ami je tomar song from bhool bhulaiya 3

भूल भुलैया 3 के गाने आमी जे तोमार पर विद्या बालन-माधुरी दीक्षित को टक्कर देंगे कार्तिक आर्यन

  • भूल भुलैया 3 का गाना आमी जे तोमार इस बार बेहद खास होने वाला है। इस गाने के लिए कार्तिक माधुरी और विद्या जैसी डांसर को टक्कर देते दिखेंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल-भुलैया 3 का इंतजार हो रहा है। इस फिल्म से ओरिजिनल मंजुलिका विद्या बालन वापसी कर रही हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि फिल्म के गाने आमी जे तोमार में विद्या के साथ माधुरी दीक्षित भी अपना डांस दिखाने वाली हैं। अब इससे जुड़ी एक ताजा खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आमी जे तोमार में सिर्फ विद्या-माधुरी नहीं बल्कि कार्तिक और तृप्ति भी परफॉर्म करने वाले हैं।

अमी जे तोमार का नया वर्जन

आमी जे तोमार सबसे ज्यादा पसंद किया गया गाना है। अब इस गाने को नया रूप देने का काम कर रहे हैं सिंगर कंपोज़र अमाल मलिक। उन्होंने गाने को नया रूप देते हुए क्लासिक टच को बनाए रखने की कोशिश की है। दूसरी तरफ गाने की शूटिंग के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार और उनकी टीम ने एक ग्रैंड सेट तैयार किया है। ये सेट पश्चिम बंगाल में देखे जाने वाले महलों जैसा होगा। इसी बैकड्राप को ध्यान में रखते हुए कोरियोग्राफर चिन्नी ने गाना तैयार किया है।

Bhool Bhulaiyaa 3

दिवाली पर होगी रिलीज़?

भूल भुलैया 2 के जबरदस्त हिट होने के बाद कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी एक मज़ेदार हॉरर कहानी लेकर आ रहे हैं। इस कहानी में विद्या बालन का तड़का लगने वाला है। फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी होने की खबर है। बताया जा रहा है ये फिल्म इस साल दिवाली तक रिलीज़ कर दी जाएगी। कार्तिक के करियर के लिए ये फिल्म बेहद खास और ऑडियंस के लिए एंटरटेनिंग होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें