Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Upcoming Movie Tu Meri Main Tera Release Date Out set for Valentines Day 2026

कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट आउट, इस खास दिन थिएटर में देगी दस्तक

  • कार्तिक जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके लुक को लेकर चर्चा काफी जोरों पर हैं। हालांकि, अभी तक मूवी से कार्तिक का लुक रिवील नहीं किया गया है। इसी बीच अब 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट आउट, इस खास दिन थिएटर में देगी दस्तक

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन कॉमेडी और हॉरर का तड़का लगाने के बाद अब अपनी आशिकी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। कार्तिक जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके लुक को लेकर चर्चा काफी जोरों पर हैं। हालांकि, अभी तक मूवी से कार्तिक का लुक रिवील नहीं किया गया है। इसी बीच अब 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। फिल्म के रिलीज के लिए एक खास दिन चुना गया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की पिछले साल दिसंबर में अनाउंसमेंट हुई थी। एक वीडियो के जरिए सिर्फ हिंट दिया गया था कि फिल्म 2026 को रिलीज होगी। तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अपडेट दिया है। इस ट्वीट में 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट रिवील की गई है। ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 13 फरवरी, 2026 को वैलेंटाइन डे वीकेंड पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने अभी तक फिल्म का पहला लुक और आधिकारिक पोस्टर जारी नहीं किया है।

इन दो हसीनाओं के मूवी में होने की चर्चा

कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में 'पुष्पा 2' फेम एक्ट्रेस श्रीलीला के लीड रोल में होने की चर्चा है। वहीं, दूसरी तरफ मूवी में अनन्या पांडे के लेकर भी खबरें आ रही हैं। इसी बीच कार्तिक ने श्रीलीला संग एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "तू मेरी जिंदगी है।" इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि मूवी में श्रीलीला ही लीड रोल निभाएंगी।

ये भी पढ़ें:श्रीलीला संग रोमांटिक हुए कार्तिक आर्यन, कहा- ‘तू मेरी जिंदगी है...’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें