Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Upcoming movie Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri With Karan Johar will Release In 2026

कार्तिक आर्यन ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, साल 2026 में होगी रिलीज, करण जौहर कर रहे हैं प्रोड्यूस

  • कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए हाथ मिलाया है। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। यहां देखिए इस अपकमिंग फिल्म का टीजर।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जो साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रही है। वहीं इसे डायरेक्ट ‘सत्यप्रेम की कथा’ के निर्देशक समीर विद्वांस कर रहे हैं। आइए आपको कार्तिक की इस नई फिल्म का नाम बताते हैं।

फिल्म का नाम

कार्तिक की नई इस फिल्म का नाम ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ है। कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मा का लड़का पूरी करके ही रहता है! तुम्हारा रे आ रहा है रूमी…अपने फेवरेट जॉनर रोमांटिक-कॉमेडी की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं…ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में आने वाली सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी।’

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो

कार्तिक की आने वाली फिल्मों की लिस्ट

बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन की चार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में ‘कार्तिक आर्यन और संदीप मोदी की अनटाइटल्ड फिल्म, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की अनटाइटल्ड फिल्म और ‘पति पत्नी और वो 2’ रिलीज हो सकती है। वहीं साल 2026 में करण जौहर और कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें