Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan To Romance With Sara Ali Khan In Aashiqui 3 Know New Update

Aashiqui 3: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन? फैंस के लिए गुड न्यूज

कार्तिक आर्यन फिल्म आशिकी 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहले उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं। लेकिन अब वह फिल्म से बाहर हो गई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी अनुराग बसु की फिल्म आशिकी 3 में काम करने वाले थे। लेकिन हाल ही में खबर आई कि तृप्ति को इस फिल्म से निकाला गया है। अब सबको यही जानना था कि तृप्ति के बाहर होने पर कार्तिक के साथ कौन लीड रोल में होंगी। इमानवी और सारा अली खान का नाम फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए सामने आ रहा है। सारा और कार्तिक तो साथ में काम कर चुके हैं, लेकिन इमानवी अब प्रभास की फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

कौन हैं इमानवी

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक इमानवी डेब्यू से पहले कोई और प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहती हैं। भूषण कुमार हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर ने नेगोशिएट कर रहे हैं कि इमानवी को अनुराग बसु की फिल्म में कार्तिक के साथ काम करने दिया जाए।

सारा भी हो सकती हैं फाइनल

वहीं खबर यह भी है कि दूसरी एक्ट्रेस जिनका नाम सामने आ रहा है वो सारा अली खान हैं जिनके साथ अनुराग फिल्म मेट्रो इन दिनों में काम कर चुके हैं। अगर इमानवी के साथ बात नहीं बनेगी तो मेकर्स सारा को अप्रोच करेंगे। फाइनल फैसला जनवरी 2025 के एंड तक ले लिया जाएगा।

अगर सारा अली खान को फाइनल कर लिया जाएगा तो सारा और कार्तिक का रीयूनियन होगा। दोनों साथ में फिल्म लव आज कल में काम कर चुके हैं। फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़ें:सारा अली खान ने किए महादेव के दर्शन, ऐसे बिताया साल का पहला सोमवार

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म एनिमल में बोल्ड सीन की वजह से तृप्ति को आशिकी 3 से हटाया गया क्योंकि इस फिल्म में उन्हें ऐसी एक्ट्रेस चाहिए जिसमें मासूमियत दिखे। खैर देखते हैं कि आखिर में कौन कार्तिक के साथ रोमांस करने वाली हैं फिल्म में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें