Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik aaryan starrer film Chandu Champion Trailer X Reactions see here

Chandu Champion Trailer X Reactions: कार्तिक आर्यन की हो रही है जबरदस्त तारीफ, यूजर्स बोले ‘भाग मिल्खा भाग की झलक’

  • कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ट्रेलर में दिखे कुछ सीन फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग से कॉपी किए लगते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का पोस्टर देखने के बाद फिल्म का इंतजार बढ़ गया था। अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ कर एक्टर के फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है। असल मुद्दे पर बनी इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी पूरी जान लगा दी है। ट्रेलर में उनकी मेहनत साफ़ नजर आती है। छोटे से गांव से विकलांग फौजी बनने की कहानी अद्भुत है। ट्रेलर में एक्टर को अपने आप को साबित करने और इंटरनेशनल स्टेज पर पहचान बनाने की जंग को दिखाया गया है। एक ऐसा फौजी जिसने सीने पर 29 गोलियां खाईं। X (ट्विटर) पर चंदू चैंपियन के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है।

भाग मिल्खा भाग से तुलना

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श समेत कई फिल्म क्रिटिक्स ने चंदू चैंपियन के ट्रेलर को शानदार बताया है। कार्तिक आर्यन की इस मुश्किल जर्नी को सलाम किया है। इसके अलावा ऐसा कम ही होता है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी एक्टर के काम को इतनी तारीफें मिलें। लेकिन कार्तिक ने ये कमाल कर दिखाया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद कुछ सीन की तुलना फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग से भी की जा रही है। वहीं कुछ ने इस फिल्म को कार्तिक आर्यन के करियर के लिए मील का पत्थर बताया। देखिये X पर कुछ ऐसा रिएक्शन मिला है।

चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक की मेहनत

बता दें, चंदू चैंपियन का डायरेक्शन सलमान खान की बजरंगी भाईजान, टाइगर, ट्यूबलाइट जैसी फिल्म बनाने वाले कबीर खान ने किया है। प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर खूब काम किया है। बॉडी फैट कम करने के लिए एक साल तक मीठा नहीं खाया। स्विमिंग से लेकर रनिंग तक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरने के बाद आज ट्रेलर के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। अब इस फिल्म को थिएटर में देखने का इंतजार है। ये फिल्म 14 जून को रिलीज़ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें