Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik aaryan starrer film chandu champion song satyanaas out now watch here

Satyanaas Song: चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन के डांस स्टेप देख आप भी अपने कदम रोक नहीं पाएंगे, यूजर्स बोले-कॉपी है सॉंग

  • कार्तिक आर्यन के गाने सत्यानास को यूजर्स ने बताया कॉपी, डांस स्टेप शाहिद कपूर के गाने गंदी बात से मिलते-जुलते।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के शानदार ट्रेलर के बाद अब फिल्म का गाना सत्यानास रिलीज़ कर दिया गया है। मस्ती से भरा ये गाना और उसमें कार्तिक आर्यन का स्वैग आपको पसंद आने वाला है। गाने बोल शानदार है जिसे सुनने के बाद आप भी झूमने लगेंगे। जैसे ‘रात ढली हमारी अगरबत्ती जला कर।’ये गाना फिल्म का अहम हिस्सा लग रहा है।गाने में चंदू चैंपियन कार्तिक अपने साथियों के साथ किसी ट्रेनिंग के लिए ट्रेन से जाते दिख रहे हैं।

सत्यानास गाना

इस गाने के डांस स्टेप नए और अनोखे हैं। कार्तिक का बदला लुक गाने के माहौल पर जम रहा है। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने पूरी मस्ती को ध्यान में रख लिखा है। प्रीतम के म्यूजिक को अरिजीत, नकाश अज़ीज़ और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है। ये गाना अब हर पार्टी का हिस्सा बनने वाला है। इस गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने कार्तिक के गाने को शानदार बताया है वहीं कुछ का कहना है कि ये फरहान अख्तर के गाने हवन करेंगे और शाहिद कपूर के गाने गंदी बात से इंस्पायर्ड है। कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्हें कार्तिक आर्यन, अरिजीत और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम की ये तिकड़ी पसंद आ रही है।

असली चंदू

चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन के करियर के लिए बेहद खास फिल्म है। ट्रेलर देखने के बाद कुछ क्रिटिक्स ने इसे एक्टर के लिए मील का पत्थर बताया है। चंदू चैंपियन सच्ची घटना पर आधारिक फिल्म है। ये कहानी है मुरलीकांत पाटेकर की है जिसने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

 

कार्तिक की मेहनत

इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने भी दिन रात एक कर कड़ी मेहनत की है स्विमिंग ट्रेनिंग लेने के साथ एक्टर ने एक साल तक कठोर डाइट फॉलो की है। उनकी ये मेहनत ट्रेलर में नज़र आई है। अब फिल्म देखने का इंतजार है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज़ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें