मिलिए कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के असली चंदू से, हैरान कर देगी इस हीरो की कहानी
- कार्तिक आर्यन ने इस असली जिंदगी के हीरो का किरदार फिल्म चंदू चैंपियन में निभाया है। दर्द, स्ट्रगल और हिम्मत की ये कहानी हैरान कर देगी।
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। एक्टर की शानदार जर्नी और कड़ी मेहनत को तारीफें मिल रही है। ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है। इस बीच सभी जानना चाहते हैं कि आखिर चंदू थे कौन? आइए हम आपको बताते हैं असल जिंदगी के हीरो चंदू यानी मुरलीकांत पेटकर के बारे में। असल जिंदगी का एक ऐसा हीरा जिसने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। तानों को चैलेंज की तरह लिया और बन गया चैंपियन।
मिलिए असली चंदू चैंपियन से
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी महाराष्ट्र के सांगली में पैदा हुए मुरलीकांत पेटकर की कहानी है। उन्हें बॉक्सिंग का शौक था। क्राफ्टमैन के रूप में सेना में शामिल हुए। इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट थे। बाद में बॉक्सिंग का अपना शौक पूरा किया। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्द में वो पड़ोसी देश के हवाई हमले का शिकार हुए। उन पर 29 गोलियां चलाई गई थीं। ये गोलियां सिर्फ उनकी रीड की हड्डी की चोटिल कर पाई उनके आत्मविश्वास को नहीं। विकलांग होने के बाद भी उन्होंने स्विमिंग, टेबल टेनिस जैसे खेलों में हिस्सा लिया। मुरलीकांत पहले से ही चैंपियन थे। 1972 में जर्मनी में हुए समर पैरालंपिक्स में भाग लेकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया था। ऐसे में गोलियों से छलनी होने के बाद भी उनकी हिम्मत नहीं टूटी। चंदू चैंपियन मुरलीकांत के स्ट्रगल की कहानी है। यही हिम्मत कार्तिक आर्यन ने अपने एक साल की मेहनत में दिखाई है।
सुशांत सिंह राजपूत से कनेक्शन
बता दें, डायरेक्टर कबीर खान के लिए ये बेहद खास फिल्म है जिसे वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन उनकी डेथ के बाद कार्तिक आर्यन की मेहनत ने उन्हें चंदू चैंपियन बना दिया। इस फिल्म की दूसरी खासियत ये भी है कि ये 14 जून को रिलीज़ हो रही है। ये वही दिन है जिस दिन सुशांत अपने घर में मृत पाए गये थे। ये दिन शायद डायरेक्टर के लिए बेहद खास है या इस फिल्म को वो मृत एक्टर को समर्पित करना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।