Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkartik aaryan starrer chandu champion releasing on sushant singh rajput death anniversay read

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर इसलिए रिलीज़ हो रही है कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन

  • सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर डायरेक्टर कबीर खान रिलीज़ कर रहे हैं चंदू चैंपियन। ये है बड़ा कारण-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर धूम मचा रहा है। एक्टर को पहली बार इतने शानदार रोल में देख कर फैंस खुश हैं। मुरलीकांत पाटेकर के जीवन पर बनी इस फिल्म में कार्तिक को बॉक्सिंग, स्विमिंग, फाइटिंग करते देखा जा सकता है। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद ये फिल्म 14 जून को रिलीज़ हो रही है। इस दिन फिल्म रिलीज़ करने की एक बड़ी वजह मानी जा रही है। 14 जून, ये वही तारीख है जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कहा था। फिल्म चंदू चैंपियन से उनका गहरा कनेक्शन है। जानिए-

14 जून से खास कनेक्शन

डायरेक्टर कबीर खान ने सालों पहले ही चंदू चैंपियन की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया था। पहले चंदू का किरदार एक्टर सुशांत सिंह निभाने वाले थे। उनकी मेहनत और काबिलियत पर डायरेक्टर को पूरा भरोसा था। चंदू के किरदार में सुशांत कमाल कर देते। इस फिल्म से उनका जुड़ाव था। लेकिन 14 जून 2020 को उनके सुसाइड की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। चंदू चैंपियन बनाने का सपना जैसे टूटने ही वाला था। ऐसे में कार्तिक आर्यन इस फिल्म का हिस्सा बने। और शायद सुशांत की याद में ये फिल्म उनकी डेथ एनिवर्सरी पर रिलीज़ की जा रही है। 

कार्तिक आर्यन की मेहनत

दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर कबीर खान को यकीन दिलाया कि वो अपनी कड़ी मेहनत कर खुद को फिट करेंगे और फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से खुद को चंदू के लिए तैयार करके दिखाएंगे। एक्टर ने अपना वादा निभाया और चंदू के ट्रेलर में उनकी परफॉरमेंस की झलक हैरान कर रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म से उनके लुक्स वायरल हो रहे हैं। कुछ यूजर्स ने चंदू चैंपियन को एक्टर के फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर बताया। फिल्म का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें