Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Speaks about Unprofessional Controversy Karan Johar My family is not filled with stars says it happens

कार्तिक आर्यन ने अनप्रोफेशनल का टैग मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी फैमिली स्टार्स से भरी नहीं है...'

Kartik Aaryan ने अपने ऊपर लगे अनप्रोफेशनल वाले आरोप को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि आउट साइडर्स के साथ अक्सर ऐसा होता है। आइए जानते हैं क्या बोले कार्तिक।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 June 2024 02:42 PM
share Share
Follow Us on

साल 2021 में कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच दोस्ताना 2 को लेकर झगड़े की खबर सामने आई थी। खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन को करण जौहर ने दोस्ताना 2 से निकाल दिया है। कार्तिक पर आरोप लगा था कि वो बहुत अनप्रोफेशनल हैं इस वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। कार्तिक और करण का झगड़ा तो सुलझ गया, लेकिन कार्तिक से अब भी इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल किए जाते हैं। अब चंदू चैंपियन एक्टर ने इस बारे में खुलकर बात की।

कार्तिक बोले क्योंकि वो आउटसाइडर हैं…

राज शमानी के पॉडकास्ट में कार्तिक से पूछा गया कि आखिर क्यों उनपर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगा था। इस पर कार्तिक ने इंसाइडर और आउटसाइडर की बात छेड़ दी। उन्होंने बताया क्योंकि वो आउटसाइडर हैं तो फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई प्रवक्ता नहीं। हर कोई बस बुराई करने आ जाता है।

'मेरी फैमिली स्टार्स से भरी नहीं…'

कार्तिक ने कहा, "देखिए क्या होता है, मेरी फैमिली स्टार्स से भरी नहीं है। तो मेरे बारे में बोलने वाले लोग ज्यादा हैं नहीं, कि मेरी अच्छाइयां क्या हैं और बुराई करने के लिए 50 लोग आ जाते हैं। वो मुझे लगता है कि आउट साइडर्स के साथ ये बहुत चीज होती है।" 

उन्होंने आगे कहा कि अभी मैं एक स्टार फैमिली में पैदा हुआ हूं अगर तो मेरी मम्मी भी मेरी स्पोक्सपर्सन हैं, मेरे पापा भी स्पोक्सपर्सन हैं। मेरे चाचा-मामा सब वही लोग हैं। कोई प्रोड्यूसर है, कोई डायरेक्टर है, सबसे कहानी आती रहती है। इसके बाद, कार्तिक ने कहा, "मेरी बहन किसी इंरव्यू में मेरे बारे में बात करेगी, मेरे पापा किसी इंटरव्यू में मेरी बात करेंगे। कोई प्रोड्यूसर मेरे में बात करेगा। सब दोस्त हैं तो इनके बारे में सब अच्छी-अच्छी बातें आती रहती हैं।"

'आउट साइडर्स के साथ कई बार ऐसा हो जाता'

कार्तिक बोले आउट साइडर्स के साथ कई बार ऐसा हो जाता है कि उनके बारे में कोई बात नहीं आएगी ऐसे। ज्यादा से ज्यादा आपकी पीआर टीम आपके बारे में बात करेगी, या आप खुद अपने बारे में बात करेंगे। इसलिए हमारी वैसी बातें नहीं आतीं कि यार ये जेस्चर अच्छा था। ये आ गया कि वो अनप्रोफेशनल है। कार्तिक ने कहा कि हमारे बारे में बातें अक्सर वन साइडेड आती हैं।

इसके बाद कार्तिक ने कहा कि मैं अपनी जर्नी पर गर्व करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं ये बातें बोल रहा हूं तो मुझे अच्छी नहीं लग रहा है। किसी के सामने बेचारा क्या बनना। आपको अपनी लाइफ में गो गेटर बनना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें