Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan says Bhool Bhulaiyaa 3 does not need cameos people saying it is an attack on Singham Again

कार्तिक आर्यन की फिसली जुबान, लोग बोले- वाह! ‘सिंघम अगेन’ पर मजेदार तंज कसा

‘भूल भुलैया 3’ शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके साथ ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज होने वाली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 01:01 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक नवंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश होने वाला है। ऐसे में कार्तिक अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक ने कैमियो के बारे में बात करते वक्त कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ पर तंज कसा है।

कार्तिक से पूछा गया सवाल

दरअसल, ‘भूल भुलैया 3’ का ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने वाला है और ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार हैं। इसके साथ ही इसमें सलमान खान का कैमियो भी है। ऐसे में कार्तिक से पूछा गया कि क्या ‘भूल भुलैया 3’ में भी किसी का कैमियो है?

क्या बोले कार्तिक?

कार्तिक ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं लगता कि ‘भूल भुलैया 3’ को कैमियो या किसी और चीज की जरूरत है। भूल भुलैया एक सेट ऑफ एक्टर्स के साथ कम्प्लीट फिल्म है। इसमें और कुछ नौटंकी करने की जरूरत नहीं है। हमें हमारी कहानी और हमारी फिल्म, दोनों पर पूरा भरोसा है।" बता दें, इस फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, राजपाल यादव और विजय राज हैं।

लोगों ने किया रिएक्ट

वायरल वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कार्तिक ने बड़े मस्त स्टाइल से रोहित को रोस्ट किया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह! ‘सिंघम अगेन’ पर मजेदार तंज कसा।’ तीसरे ने लिखा, ‘भरोसा है फिल्म पर तो क्यों इनसिक्योर हो रहा है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें