Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik aaryan promos his film on the set of bhool bhulaiyaa 3, rajpal yadav helped him watch

कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के सेट पर चंदू चैंपियन का किया प्रमोशन, छोटा पंडित राजपाल यादव ने दिया साथ

  • कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को प्रोमोट करने आगे आए छोटा पंडित राजपाल यादव। शेयर किया डांस वीडियो। देखिए-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को प्रोमोट करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। उनकी फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए तो एक्टर ने कई शहर घूमे थे। अब कार्तिक चंदू चैंपियन का प्रमोशन अपनी ही फिल्म भूल भुलैया 3 के सेट पर करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। एक्टर ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें रूह बाबा के अवतार केछोटा पंडित राजपाल यादव के साथ चंदू चैंपियन के गाने ‘सत्यानास’ पर डांस करते देखा जा सकता है।

राजपाल यादव के सह फिल्म का प्रमोशन

कार्तिक आर्यन फिल्म प्रोमोट करने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। ऐसे में भूल भुलैया 3 की शूटिंग के बीच ब्रेक लेकर उन्हों राजपाल यादव के साथ सत्यानास गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। छोटा पंडित के किरदार में राजपाल भी ख़ुशी से डांस स्टेप फॉलो कर रहे हैं। इस वीडियो में कार्तिक को उनके रूह बाबा वाले अवतार में देखा जा सकता है। उन्होंने ब्लैक कुर्ते के साथ सिर को कपड़े से कवर किया हुआ है। काला चश्मा लगाया हुआ है, गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई है। छोटा पंडित के किरदार में राजपाल यादव अपने भगवा रंग की धोती और शॉर्ट कुर्ते में नज़र आ रहे हैं।

चंदू चैंपियन रिलीज़

बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में एक्टर को एकदम अलग अवतार में देखा जाएगा। ट्रेलर को ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला है। अब उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी धमाकेदार हो। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का इंतजार हो रहा है।

भूल भुलैया 3

चंदू चैंपियन के अलावा इस साल दिवाली तक कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज़ हो सकती है। फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। इस बार इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी नज़र आएंगी। माधुरी दीक्षित के डांस सॉंग की भी खबर है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें