Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkartik aaryan mother mala post viral as her son starts shoot for Anurag basu movie lambi dadhi aur baalon ko dekhne

कार्तिक आर्यन के नए लुक पर मां का मजेदार पोस्ट वायरल, लिखा- जब तेरे को सोया देखती हूं…

  • कार्तिक आर्यन की मम्मी को उनकी लंबी दाढ़ी और बालों को देखकर उलझन हो रही थी। वह खुश हैं कि अब उनका बेटा शूट पर जाएगा और उनकी आंखों के सामने नहीं पड़ा रहेगा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
कार्तिक आर्यन के नए लुक पर मां का मजेदार पोस्ट वायरल, लिखा- जब तेरे को सोया देखती हूं…

कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 (टाइटल फाइनल नहीं है) की वजह से सुर्खियों में हैं। मूवी में कार्तिक का पहला लुक सामने आ चुका है। साथ ही रिलीज का समय भी। अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही यह मूवी इस साल दीवाली में रिलीज होगी। कार्तिक ने मूवी के लिए दाढ़ी और बाल बढ़ा रखे हैं। अब कार्तिक की मां माला तिवारी का एक पोस्ट वायरल है। इसमें उन्होंने कार्तिक के लुक पर मजेदार बात लिखी है।

कार्तिक की मां ने दिया आशीर्वाद

कार्तिक की मां ने पोस्ट किया है इसमें वह कार्तिक के माथे पर किस कर रही हैं। यह उन दोनों की पुरानी तस्वीर है। इस फोटो के साथ कार्तिक की मां ने लिखा है, 'आज से मेरे अच्छे दिन शुरू। भगवान की बहुत दया हुई कि अब तुम लंबे समय के लिए शूट पर घर से बाहर जाओगे अब मुझे सांस लेने का टाइम मिल जाएगा। आज से लंबी दाढ़ी और बालों को देखने से छुटकारा पाने की उलटी गिनती शुरू। मैं तेरे को जब सोया देखती हूं, मन करता है कि चुपचाप से कट कर दूं। लेकिन सच कहूं, स्क्रीन पर सॉलि़ लग रहा है बेटा। भगवान तुझे बुरी नजरों से बचाए। ईश्वर करे तुम्हारी मेहनत और डेडिकेशन इस दिवाली से ज्यादा चमके। गॉड ब्लेस यू। ऑल द वेरी बेस्ट।'

इस वजह से फिल्म में नहीं हैं तृप्ति

कार्तिक आर्यिन की फिल्म में श्रीलीला हैं। शुरुआत में खबरें थीं कार्तिक के ऑपोजिट तृप्ति डिमरी होंगी। हालांकि कई रिपोर्ट्स में सोर्सेज के हवाले से दावा किया गया कि तृप्ति में वो मासूमियत नहीं दिख रही इसलिए उन्हें फिल्म में नहीं लिया जा रहा। इस पर अनुराग बसु ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि फिल्म का टाइटल क्या होगा। वहीं तृप्ति को निकाले जाने पर उन्होंने कहा था कि तृप्ति मूवी में नहीं हैं क्योंकि डेट्स मैच नहीं कर रही थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें