Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan in Metro Fans gathering for taking Selfies Watch Video

कार्तिक आर्यन के लिए मुसीबत बन गए उनके ही फैंस? मेट्रो में लोगों ने पहचान लिया और फिर...

  • Kartik Aaryan in Metro: कार्तिक आर्यन ने मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो लेने का फैसला किया लेकिन दिक्कत तब हो गई जब उनके फैंस ने उन्हें मास्क के पीछे भी पहचान लिया। फिर क्या हुआ? वीडियो में खुद ही देख लीजिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में बिजी हैं। मुंबई का ट्रैफिक और अपनी लग्जरी कार को डिच करते हुए कार्तिक ने हाल ही में मेट्रो से अपनी डेस्टिनेशन तक जाने का फैसला किया। गड़बड़ तब हो गई जब मास्क पहने होने के बावजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया और फिर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। कार्तिक आर्यन का यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वो मेट्रो के भीतर ब्लैक मास्क पहने खड़े हैं और एक के बाद एक लोग आकर उनके साथ सेल्फी लेने की अपील कर रहे हैं।

मेट्रो में लोगों ने पहचान लिया और फिर..

इस सिचुएशन में कार्तिक आर्यन थोड़े असहज होते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों के साथ बिना मास्क के फोटो लेने के बाद वो मास्क पहनकर ही उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं तो फैंस अपील करते हैं कि प्लीज वो मास्क हटा दें। पापाराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अपने स्ट्रगल के दिनों में मेट्रो से ऑडिशन देने जाने से लेकर शूटिंग के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेने तक। कार्तिक आर्यन की लाइफ ने फुल सर्किल लिया है।”

वीडियो पर आए लोगों के ऐसे-ऐसे कमेंट

कार्तिक आर्यन की इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पब्लिक का शहजादा।" वहीं दूसरे ने लिखा, "गॉड ब्लेस यू कार्तिक सर।" एक शख्स ने लिखा, "मुंबई के लोग कितने लकी हैं।" कार्तिक आर्यन के एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट किया, "शायद उनकी कोई फिल्म आने वाली है।" वहीं अक्षय कुमार के एक फैन ने कार्तिक को ट्रोल करते हुए लिखा, "अक्की सर की कॉपी कर रहे हैं।" बता दें कि कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है और अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें