Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkartik aaryan film chandu champion review actor impressive performance will shock you read

Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन की परफॉरमेंस दिल खुश कर देगी, इमोशनल सीन रुला देंगे

  • चंदू चैंपियन में लीड हीरो कार्तिक आर्यन के अलावा ये सपोर्टिंग एक्टर्स भी छाए। विजय राज, भुवन अरोड़ा ने परफॉरमेंस से किया खुश।

Monika Rawal Kukreja लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 11:47 AM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की एक साल की मेहनत आज उनकी फिल्म चंदू चैंपियन में नज़र आ रही है। फिल्म थिएटर में दस्तक दे चुकी है। एक ऐसे एथलीट की कहानी जिसने साथियों के लिए गोलियां खाई, दो साल कोमा में बिताए और फिर जब वापसी की तो कमाल कर दिया। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर बेस्ड है। किरदार निभाया है कार्तिक आर्यन ने जिनकी शानदार परफॉरमेंस खुश कर देती है। इसके साथ ही सपोर्टिग एक्टर्स, सिनेमाटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक सब कमाल है।

 

चंदू चैंपियन

कहानी है मुरलीकांत की जिसे चंदू कह कर चिढ़ाया जाता है। लेकिन लाइफ का एक डायलॉग सच में उन्हें चैंपियन बना देता है। डायलॉग है 'मैं चंदू नहीं, चैंपियन है।' शुरुआती कहानी में मस्ती है, मेहनत है और चंदू का खूब सारा स्ट्रगल है। ये एक ऐसी कहानी है जो आम लोगों को इंस्पायर करेगी। कैसे एक चंदू चैंपियन बन जाता है। ये कहानी बूढ़े मुरलीकांत से शुरू हो कर फ्लैशबैक में जाती है। चंदू के जवानी के दिनों को दिखाया जाता है जब वो ओलंपिक्स गोल्ड मैडल अपने नाम करते हैं। आर्मी में भर्ती होती है, पहली बार फ्लाइट में चढ़ने से डर लगता है और 1965 की कश्मीर के साथ जंग में साथियों को बचाने के लिए सीने पर 9 गोलियां लगती हैं। ये घटना मुरली के जीवन को बदल देती है। दो साल कोमा में रहने के बाद जब मुरली का भाई उन्हें असली दुनिया का सामना करवाता है वो सीन दिल को छू जाता है। मुरली चल नहीं पाते लेकिन स्विमिंग सीखते हैं और फिर चैंपियन बन उठते हैं।

कमियां और अच्छे डायलॉग 

फिल्म की कमियों की बात करें तो मुरलीकांत के परिवार को थोड़ा और दिखाया जाना था। म्यूजिक शायद बहोत शानदार नहीं लगेगा। सत्यानास और सिरफिरा जैसे गाने पसंद आएंगे। कुछ डायलॉग हैं ‘ये खोटा सिक्का, हुकुम का इक्का कैसे बन गया।’ , ‘मैं चंदू नहीं चैंपियन है.' अगर आप स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पसंद करते हैं तो चंदू चैंपियन कमाल है।

सपोर्टिंग एक्टर्स

चंदू चैंपियन में भुवन अरोड़ा ने कर्नेल सिंह का मजबूत किरदार निभा कर खुश कर दिया है। इसके अलावा भाई के किरदार में अनिरुद्ध दवे, कोच बने विजय राज जिनकी शानदार परफॉरमेंस दिल खुश कर देती है। श्रेयस तलपडे एक मज़ेदार पुलिस ऑफिस के किरदार में नज़र आते हैं। ये ऐसे किरदार हैं जो कहानी को मजेदार और आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।

 

कबीर खान ने चंदू चैंपियन का डायरेक्शन करने के अलावा सुमित अरोड़ा और सुदीप्तो सरकार के साथ कहानी लिखी है। फिल्म थिएटर में धूम मचा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें