Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Declares Bhool Bhulaiyaa 3 His Biggest Friday Visits Siddhivinayak Temple

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की हुई स्ट्रॉन्ग ओपनिंग, फिल्म के रिलीज होते ही पहुंचे भगवान के दरबार

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर अब तक कहा जा रहा है कि फिल्म की स्ट्रॉन्ग ओपनिंग हुई है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है और फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

भूल भुलैया 3 शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी तक के आ रहे कई रिव्यूज को देखते हुए फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और 80% ऑक्यूपेंसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। मूवी की अच्छी शुरुआत के बाद एक्टर कार्तिक आर्यन शुक्रवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

भगवान से लिया आशीर्वाद

पैपराजी ने कार्तिक आर्यन को सिद्धिविनायक मंदिर पर स्पॉट किया। उन्होंने सिंपल व्हाइट कलर की शर्ट पहन रखी थी। इसके बाद उन्होंने खुद भी इंस्टाग्राम पर मंदिर में पूजा करने की फोटो शेयर की। वे मंदिर में भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए दिखाई दिए।

कार्तिक ने बताया बिगेस्ट फ्राइडे

फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'बिगेस्ट फ्राइडे के लिए थैंक्यू बप्पा।' एक्टर की इस पोस्ट को फैंस का भी खूब प्यार मिल रहा है। कुछ ही घंटे में ढाई लाख से ज्यादा यूजर्स पोस्ट को लाइक कर चुके हैं और बड़ी संख्या में यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भूल भुलैया 3 सभी रिकॉर्ड्स ब्रेक करेगी और इतिहास बनाएगी।

भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है। यह फिल्म भूल भुलैया के दोनों पार्ट्स के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है। भूल भुलैया 2 को पहले दिन की 14.11 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, जबकि सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे पार्ट ने शाम चार बजे तक ही 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि पहले दिन फिल्म 25 करोड़ की कमाई कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें