Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan clarifies he does not drink liquor stopped riding his superbikes after mom forbid him

शराब को हाथ तक नहीं लगाते कार्तिक आर्यन, इंटरव्यू देते वक्त बोले- मेरी मां ने…

कार्तिक आर्यन ने इंटरव्यू के दौरान शराब, कार और बाइक्स के बारे में बात की। कार्तिक ने बताया कि उनके पास रॉयल एनफील्ड और डुकाटी स्क्रैम्बलर हैं, लेकिन वह इन्हें अपनी मां की वजह नहीं चलाते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज से पहले फिल्म का खूब प्रमोशन किया। वहीं अब ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज के बाद भी उसका प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के वक्त कार्तिक ने बताया कि उन्होंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया है और न ही उन्हें शराब पीने में कोई दिलचस्पी है।

मां ने किया मना- कार्तिक

कार्तिक ने द मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं शराब नहीं पीता; मैंने अपने पूरे जीवन में कभी शराब पी ही नहीं। अच्छी बात ये है कि मुझे शराब पीने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है।” कार्तिक ने आगे बताया कि उन्हें कार और बाइक में दिलचस्पी है। कार्तिक ने कहा, “मुझे बाइक्स बहुत पसंद हैं, लेकिन मेरी मां ने बाइक चलाने से मना किया है। मेरे पास रॉयल एनफील्ड और डुकाटी स्क्रैम्बलर हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं चलाता। वे बस मेरे पास हैं।”

कार्तिक की पहली कार

कार्तिक ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली कार 45,000 हजार में ली थी। कार्तिक बोले, “मेरी पहली कार एक थर्ड हैंड कार थी…टोयोटा कोरोला। जब मैंने वो कार ली थी तब उसकी हालत थोड़ी खराब थी। उसका ड्राइविंग साइड वाला दरवाजा जाम था। मैंने ये कार 45,000 रुपये में खरीदी थी।”

मुझे बहुत डांट पड़ी थी- कार्तिक

कार्तिक ने आगे कहा, “एक समय ऐसा आया था जब मैं उस कार से बहुत ज्यादा जुड़ गया था। ये वो समय था जब चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। मेरे पास कुछ नहीं था, बस मेरे पास मेरी कार थी। जब मैंने वो कार बेची थी तब मैं बहुत इमोशनल हो गया था। मुझे कारें बहुत पसंद हैं। जब मैंने लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी, तब मैं वो सब करता था जो मैं करना चलाता था। लेकिन घर पर चालान आ जाते थे और फिर मुझे डांट पड़ती थी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें