Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Burnt Sister Kritika Hair Doing this Experiment in House Reveals Mother

जब कार्तिक आर्यन ने लगा दी बहन के बालों में आग, मोमबत्ती लेकर करने बैठे थे यह खतरनाक प्रयोग

  • Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं। एक्टर की मां ने एक किस्सा सुनाया कि कैसे उन्होंने बचपन में अपनी बहन के बालों में आग लगा दी थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प में रही है। एक तरफ जहां सिनेमा जगत में एक्टर की जर्नी ने युवा कलाकारों को काफी मोटिवेट किया है, वहीं दूसरी तरफ जब-जब कार्तिक आर्यन की मां भी काफी कम वक्त में सेलेब्रिटी बन चुकी हैं। कपिल शर्मा के शो में कार्तिक आर्यन की मां ने जब अपने बेटे के बचपन और जवानी के किस्से सुनाए तो लोगों की हंसी नहीं रुकी, लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने जो बताया उसे सुनकर तो आप शॉक्ड ही रह जाएंगे।

जिज्ञासू कार्तिक घर में करने बैठे थे यह प्रयोग

कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने गलाता इंडिया के साथ बातचीत में एक ऐसी घटना के बारे में बताया जिसकी वजह से उनकी खूब पिटाई हुई थी। कार्तिक आर्यन की मम्मी ने बताया कि कैसे कार्तिक आर्यन ने उनके जिज्ञासू स्वभाव की वजह से एक एक बार अपनी बहन के बालों में आग लगा दी थी। असल में वह चेक करना चाहते थे कि उनके पास जो डियोड्रेंट है वो ज्वलनशील है या नहीं। कार्तिक आर्यन की मां ने बताया, "कार्तिक हमेशा से ही बहुत जिज्ञासू था।"

कार्तिक ने बहन के बालों में लगा दी थी आग

माता तिवारी ने बताया, "एक बार उसने डियो के ऊपर ज्वलनशील वाला साइन देखा तो वो टेस्ट करने लगा कि क्या इसमें वाकई आग लग जाती है।" एक्टर की मां ने बताया कि कार्तिक ने अपनी बहन को एक मोमबत्ती जलाने को कहा और फिर उस पर डियो स्प्रे किया, ताकि वह देख सकें कि ऐसा करने पर क्या रिएक्शन होता है। गड़बड़ यह हुई कि कार्तिक ने डियो ज्यादा ही स्प्रे कर दिया और इस वजह से कृतिका के बालों में आग लग गई। हड़बड़ी में कार्तिक आर्यन की बहन के सिर पर पानी डाला गया कि आग बुझाई जा सके।

मां के साथ बने थे कपिल के शो का हिस्सा

कार्तिक आर्यन की बहन को खास नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस घटना की वजह से नन्हें कार्तिक की जमकर पिटाई हुई। कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में अपने चार्म और क्यूट नेचर की वजह से काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वह जब पहली बार अपनी मां के साथ आए तो एक्टर ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है कि उनकी मां क्या-क्या बताने वाली हैं। कार्तिक आर्यन की दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 ब्लॉबकस्टर हिट रही है। फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स ने खास नहीं सराहा, लेकिन इसे जनता का खूब प्यार मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें