Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking vs Ajay Devgn Singham Again Advance Booking Report

‘सिंघम अगेन’ के बिके 1,82,880 टिकट्स, ‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए कमा डाले करोड़ों

  • एडवांस बुकिंग के मामले में एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में से कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ आगे है। पढ़िए हमारी डिटेल्ड एडवांस बुकिंग रिपोर्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 07:04 AM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल, इस दिन कार्तिक और अजय की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में कौन-सी आगे रहेगी ये तो शुक्रवार के दिन ही पता चलेगा, लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में कौन-सी फिल्म आगे है, इस बात की जानकारी सामने आ गई है।

‘भूल भुलैया 3’ वर्सेस ‘सिंघम अगेन’ स्क्रीन्स

‘सिंघम अगेन’ की स्टार कास्ट बहुत बड़ी है। इसमें अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स हैं। ऐसे में Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को कुल 11,634 शोज दिए गए हैं। वहीं कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को कुल 8,668 शोज दिए गए हैं।

बिके इतने टिकट्स

गुरुवार (31 अक्टूबर) की सुबह 6 बजे तक कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ की 2,29,001 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं ‘सिंघम अगेन’ की 1,82,880 टिकट्स बिकी हैं।

एडवांस बुकिंग के जरिए की कमाए करोड़ों

एडवांस बुकिंग के जरिए हुई कमाई की बात करें तो कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से आगे चल रही है। जी हां, एडवासं बुकिंग के जरिए ‘भूल भुलैया 3’ ने 7.39 करोड़ रुपये और ‘सिंघम अगेन’ ने 5.96 करोड़ रुपये की कमाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें