कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में रोल के लिए डायरेक्टर से बोला झूठ, फ्लॉप थी मूवी
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म चंदू चैंपियन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने कबीर खान से झूठ बोला था। कार्तिक आर्यन की बताया कि उन्होंने कबीर खान से क्या झूठ बोला था।
इस साल कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों से एक माना जा रहा था। हालांकि, कार्तिक आर्यन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग लोगों को पसंद आई। पर क्या आप जानते हैं कि कार्तिक आर्यन ने इस रोल के लिए फिल्म के डायरेक्टर से झूठ बोला था?
फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने बोला झूठ?
कार्तिक आर्यन ने एजेंडा आजतक में हिस्सा लिया था। इस दौरान कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने फिल्म के लिए झूठ बोला है? इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म चंदू चैंपियन का नाम लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए कबीर खान से झूठ बोला था।
कबीर खान से क्या बोला था झूठ?
कार्तिक आर्यन ने बताया कि कबीर खान ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें तैरना आता है? इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, मैनें स्क्रिप्ट पहले ही पढ़ ली थी और मुझे वो बहुत पसंद आई थी। तो जब कबीर सर ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे प्रोफेशनल स्विमिंग आती है? मैनें झूठ बोला और कहा कि आती है। जबकि असलियत ये थी कि मुझे बस उतनी ही स्विमिंग आती है कि मैं डूबों ना।"
फिल्म में कार्तिक आर्यन को प्रोफेशनल की तरह स्विमिंग करते देखा गया है। इस बारे में जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा इसके लिए उन्हें डेढ़ साल ट्रेनिंग करनी पड़ा। इसपर मजाक करते हुए कार्तिक ने कहा, डेढ़ मिनट के झूठ ने मेरे डेढ़ साल ले लिए।
बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुर्लिकांत पेटकर की बायोपिक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुर्लिकांत पेटकर की भूमिका निभाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।