Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkareena Kapoor tells why she not go for botox or cosmetic enhancement reason is her husband saif ali khan

करीना कपूर ने बताया क्यों नहीं करवातीं बोटॉक्स या सर्जरी, पति सैफ अली खान हैं वजह

  • करीना कपूर का कहना है कि वह 44 साल की हैं और इसे छिपाना नहीं चाहतीं। उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं। फिल्में भी चल रही हैं और पति को भी सेक्सी लगती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:22 AM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर अपनी ही नहीं अपने पति सैफ अली खान की भी फेवरिट हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह बोटॉक्स या कॉस्मेटिक सर्जरी क्यों नहीं करवातीं। इसकी वजह उनके पति हैं। करीना ने बताया कि वह जैसी हैं उनके पति को अट्रैक्टिव लगती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी बढ़ती उम्र पर गर्व है, इसे छिपाना नहीं चाहतीं।

चाट और वाइन जरूरी है

करीना कपूर हार्पर बाजार से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'शुरुआत से ही मुझे इस बात का भरोसा था कि मेरे टैलेंट और डेडिकेशन की वजह से मुझे काम मिलता रहेगा। मैंने अपनी देखभाल की। फिट रही और अपना बेस्ट वर्जन बनने पर फोकस किया। सेल्फ केयर का मतलब है अपने लिए वक्त निकालना, चाहे वो दोस्तों को साथ अच्छा समय बिताना हो, सैफ के साथ कुकिंग हो या सिंपली वर्कआउट एंजॉय करना हो। अच्छा फील होना चाहिए चाहे वो फिटनेस रुटीन हो या परिवार के साथ रहना। अपनी आत्मा को तृप्त करने वाले एक अच्छे खाने जैसे दिल छूने वाली चाट या वाइन मेरे लिए जरूरी है।'

जवान दिखना मकसद नहीं

करीना ने बोलीं, उम्र सुंदरता का हिस्सा है। झुर्रियों से जूझना या जवान दिखना मकसद नहीं है, आप जिस उम्र के हो उसे स्वीकारना और प्यार करना जरूरी है। मैं 44 साल की हूं और इससे अच्छा कभी महसूस नहीं किया। मुझे बोटॉक्स या कॉस्मेटिक इनहैंसमेंट की जरूरत महसूस नहीं होती। मेरे पति को मैं सेक्सी लगती हूं, मेरे दोस्त बोलते हैं कि मैं बढ़िया दिख रही हूं और फिल्में चल रही हैं। मैं ऐसे रोल कर रही हूं जिसमें मेरी उम्र दिखती है और मुझे इस पर गर्व है। मैं चाहती हूं, मैं जो हूं लोग वो देखें और उसकी तारीफ करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें