Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkareena Kapoor tells what she felt when became pregnant in covid says no actor had work that time

डेढ़ साल से घर पर थे, हो जाता है… कोविड के बीच प्रेग्नेंट होने पर बोलीं करीना, बताया सैफ का रिएक्शन

  • करीना कपूर ने बताया है कि जब उन्हें कोविड के दौरान प्रेग्नेंसी का पता चला तो सैफ का क्या रिएक्शन था। साथ ही कहा कि उस वक्त सब डेढ़ साल से घर में थे कोई काम नहीं है तो हो जाता है। पर उन्हें आमिर को बताने में डर लग रहा था क्योंकि लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग बाकी थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर ने कोविड के दौरान दूसरे बेटे जेह से प्रेग्नेंट थीं और उस वक्त लाल सिंह चड्ढा की आधी शूटिंग हो चुकी थी। करीना को जब प्रेग्नेंसी का पता चला तो वह परेशान हो गईं और डर था कि आमिर कैसे रिएक्ट करेंगे। करीना बोलीं कि वह फिर से मां बनना चाहती थीं और समझ नहीं आ रहा था कि इसके लिए आमिर को सॉरी बोलना चाहिए या नहीं। पर आमिर ने उनका पूरा सपोर्ट किया।

प्रेग्नेंसी का पता चलने पर डर गई थीं करीना

हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में करीना ने बताया, 'मैं कोविड के दौरान प्रेग्नेंट हो गई तो लगा, ओह माई गॉड,हम इस फिल्म (लाल सिंह चड्ढा)की शूटिंग के बीच में हैं और मुझे आमिर को फोन करके बताना पड़ेगा। मूवी की 50-60 फीसदी शूटिंग हो गई थी औऱ मैं प्रेग्नेंट थी। सैफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि तुम्हें आमिर को बताना चाहिए। हम ऐसी सिचुएशन में हैं कि हमें नहीं पता कि कब और ये लॉकडाउन कब खुलेगा या क्या होगा।'

घर पर थे, कोई काम नहीं था...

करीना आगे बोलती हैं, 'मेरा मतलब है कि आप ये भी नहीं कह सकते हैं कि गलती से हो गया। चीजें हो जाती हैं। हम घर पर करीब डेढ़ साल से हैं और किसी एक्टर के पास काम भी नहीं था। सैफ बोले, डरो मत बस फोन उठाओ।'

आमिर ने किया सपोर्ट

करीना ने बताया कि जब आमिर को फोन किया तो उन्होंने सपोर्ट किया। करीना परेशान थीं क्योंकि लॉकडाउन था। करीना बोलीं, 'मुझे नहीं पता था कि आमिर कैसे रिएक्ट करेंगे। मैंने सीधे फोन करके कहा कि अगर आप चाहें तो मुझे रिप्लेस कर सकते हैं। मैं एक मां हूं और मुझे दूसरा बच्चा चाहिए। तो क्या मुझे सॉरी बोलना चाहिए? आमिर ने कहा, 'मैं तु्म्हारे लिए खुश हूं, हम फिल्म करेंगे और साथ में करेंगे। मैं आपके लिए इंतजार कर लूंगा, कुछ भी हो, हम इसे पूरा करेंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें