Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkareena Kapoor tells how she regulates screen time for jeh and taimur

करीना कपूर ने बताया फोन-टीवी न देखने को बोलो तो क्या जवाब देता है बेटा तैमूर

  • करीना कपूर का मानना है कि अगर आप खुद टीवी और फोन से चिपके रहते हैं तो बच्चों को कभी इससे दूर रहने की सीख नहीं दे सकते। उन्होंने बताया कि जेह और तैमूर के लिए क्या नियम बनाया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर बकिंघम मर्डर्स में डिटेक्टिव रोल में दिखाई दे रही हैं। एक इवेंट में उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ये रोल करना चाहती थीं। इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों पर भी बात की। करीना ने बताया कि वह तैमूर को टीवी और फोन से दूर रखने के लिए क्या करती हैं। करीना पीवीआर सिनेमा के स्पेशल इवेंट में बोल रही थीं।

बच्चों को दिखाएंगी फिल्म

करीना कपूर ने कहा, मैं हमेशा डिटेक्टिव का रोल करना चाहती थी और अब मैंने ऐसा कर भी लिया। अब सोचना है कि और क्या करना चाहती हूं। उनसे पूछा गया कि तैमूर ने अभी उनकी रीसेंट फिल्म कौन सी देखी है। इस पर करीना ने जवाब दिया कि फेस्टिवल के दौरान वह उन्हें दिखाएंगी क्योंकि फिल्म अभी लगी है।

टिम-जेह को ऐसे रखती हैं मोबाइल से दूर

करीना से पूछा गया कि क्या वह तैमूर और जेह का स्क्रीनटाइम रेग्युलेट करती हैं? इस पर करीना ने न्यूज18 को जवाब दिया कि उन्हें ऐसा करना पड़ा और कोई ऑप्शन नहीं है। करीना ने बताया, सोमवार से शुक्रवार, स्क्रीन टाइम के लिए न होती है। लेकिन फिर वह बोलता है, तो आप टीवी क्यों देख रही हैं? आप फोन पर क्यों हैं? आजकल पेरेंट्स जो बच्चों से करवाना चाहते हैं वह उन्हें भी करना पड़ता है। अगर हम चाहते हैं कि वे सो जाएं तो उस वक्त हम भी पढ़ या टीवी नहीं देख सकते जब तक वे सो नहीं जाते। क्योंकि मुझे लगता है कि वे उदाहरण से सीखते हैं और कोई रास्ता भी नहीं है। वे हमें फोन पर देखेंगे तो वे भी करना चाहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें